advertisement
रूस (Russia) द्वारा किए गए खतरनाक हमलों और बमबारी के हफ्तों के बाद बर्बाद हो चुके शहर सिविएरोडोनेट्स्क से यूक्रेन (Ukraine) अपने सैनिकों को निकालने के लिए तैयार है. क्षेत्रीय गवर्नर ने कहा कि रूस के लिए यह एक जरूरी कदम था.
इस बीच रूसी सैनिकों ने दक्षिण में सिविएरोडोनेट्स्क से लगभग 10 किमी आगे एक और शहर हिर्स्के पर कब्जा कर लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मॉस्को ने कहा कि उसने लगभग 2 हजार यूक्रेनियाई और विदेशी सैनिकों को घेर लिया था.
बता दें मई में मारियुपोल के दक्षिणी बंदरगाह के नुकसान के बाद से सिविएरोडोनेट्स्क से वापस होना यूक्रेन के लिए सबसे बड़ा उलटफेर साबित हो सकता है.
लुहान्स्क के क्षेत्रीय गवर्नर सेरही गदाई ने कहा कि सिविएरोडोनेट्स्क में सैनिकों को नए पोजिशन पर जाने का आदेश पहले ही मिल चुका है.
रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर आक्रमण किया था, लेकिन पश्चिमी देशों द्वारा यूक्रेन को मिले हथियारों की वजह से भयंकर प्रतिरोध हुआ. उसके बाद मॉस्को और उसके सहयोगियों ने दक्षिण और डोंबास पर ध्यान केंद्रित किया है, जो लुहान्स्क और उसके पड़ोसी डोनेट्स्क से बना एक पूर्वी क्षेत्र है. यूक्रेनी सेना ने सिविएरोडोनेट्सक में हफ्तों तक संघर्ष किया.
यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रूस पूरी तरह से नियंत्रण हासिल करने के लिए लिंचांस्क को घेरने की कोशिश कर रहा है और सीवियरोडोनेट्सक पर हमले बढ़ रहे हैं लेकिन शहर से वापसी के बारे कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई.
इसके बाद रूसी सैनिकों ने दक्षिण की ओर हिर्स्के (Hirske) शहर में प्रवेश किया और शुक्रवार को आसपास के जिले पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक क्षेत्रीय प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया कि हिर्स्के (Hirske) नगरपालिका प्रशासन पर एक लाल झंडा फहराया गया है.
लुहान्स्क पीपुल्स रिपब्लिक के आंतरिक मंत्रालय में एक अधिकारी विटाली किसेलेव ने रूस की TASS समाचार एजेंसी को बताया कि हिर्स्के में रूसी और अलगाववादी ताकतों द्वारा कब्जा किए गए क्षेत्र में लगभग 4,500 यूक्रेनी सैनिक थे.
बता दें रूस और यूक्रेन के बीच हुए युद्ध का ग्लोबल इकोनॉमी और यूरोपीय सुरक्षा व्यवस्थाओं पर व्यापक प्रभाव पड़ा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)