ADVERTISEMENTREMOVE AD

Nike ने रूसी मार्केट को कहा अलविदा, इसके अलावा किन कंपनियों ने बंद की सेवाएं?

Russia Ukraine War: टेक्नोलॉजी की दिग्गज कंपनी एप्पल ने रूस में अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री बंद कर दी है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दुनिया की सबसे बड़ी एथलेटिक-वियर निर्माता कंपनी Nike Inc. ने रूस के मार्केट्स को पूरी तरह से छोड़ने का ऐलान किया है. Nike उन कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो चुका है, जो रूस (Russia) द्वारा यूक्रेन (Ukraine) पर हमले की शुरुआत करने के बाद रूसी मार्केट छोड़ चुकी हैं. इस साल की शुरुआत में रूस में Nike Inc. ने बिक्री रोक दी थी और कस्टमर्स से कहा था कि वह प्रोडक्ट शिपमेंट की गारंटी नहीं दे सकती. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक रूस में Nike के 100 से अधिक स्टोर थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कंपनी ने गुरुवार, 23 जून को एक बयान में कहा कि

हमारी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि हम अपने कर्मचारियों का पूरा समर्थन कर रहे हैं.

मई में Nike ने कहा था कि वह अपने सबसे बड़े रूसी रीटेल फ्रेंचाइजी के साथ हुए एग्रीमेंट को रीन्यू नहीं करेगा. यह फ्रेंचाइजी कंपनी के स्टोरों का मैनेजमेंट संभालता था.

Nike के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर मैट फ्रेंड ने पिछले दिनों कहा था कि कंपनी के रेवेन्यू में रूस और यूक्रेन का 1% से भी कम हिस्सा है.

महीनों के बढ़ते तनाव के बाद रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमले करना शुरू किया. अमेरिका, यूरोपीय संघ और ब्रिटेन सभी ने रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं.

सैकड़ों टेक्निकल, एंटरटेनमेंट और फाइनेंशियल मल्टीनेशनल कंपनियों ने इस साल रूस में अपने सर्विसेज को बंद कर दिया है.

आइए जानते हैं कि अब तक किन-किन कंपनियां रूस में अपने बिजनेस को बंद कर चुकी हैं.

Adobe

फोटोशॉप और कई अन्य तरह के सॉफ्टवेयर्स बनाने वाली कंपनी Adobe ने लोकतंत्र और मानवता का समर्थन करने के लिए नागरिक और नैतिक जिम्मेदारी और सरकारी प्रतिबंधों का हवाला देते हुए, अपने सॉफ्टवेयर सहित रूस में सभी नई बिक्री और सर्विसेज को रोक दिया. इसके अलावा, कंपनी ने रूसी सरकार द्वारा नियंत्रित मीडिया आउटलेट्स के लिए अपनी क्लाउड सर्विसेज तक पहुंच को भी प्रतिबंधित कर दिया.

Airbnb

अमेरिकी रूम-रेंटल कंपनी Airbnb ने रूस और बेलारूस में अपनी सभी सर्विसेज को सस्पेंड कर दिया है. कंपनी ने कहा है कि इसकी नॉन-प्रॉफिट सहायक कंपनी एक लाख यूक्रेनी शरणार्थियों को फ्री में अस्थायी आवास प्रदान करेगी. कंपनी ने यूक्रेन में बुकिंग के लिए गेस्ट फीस भी माफ कर दी है.

Amazon

ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन ने रूस और बेलारूस के कस्टमर्स के लिए सभी रीटेल प्रोडक्ट्स के शिपमेंट को सस्पेंड कर दिया है. इसके अलावा रूस में प्राइम यूजर्स को वीडियोज देखने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Apple

टेक्नोलॉजी की दिग्गज कंपनी एप्पल ने रूस में अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री बंद कर दी है. इसके अलावा कंपनी देश में Apple Pay को सीमित करने सहित ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को भी रोक रही है. एप्पल ने नागरिकों की सुरक्षा के लिए यूक्रेन में कुछ ऐप्पल मैप्स सुविधाओं को डिसेबल कर दिया है.

AWS (अमेजन वेब सर्विस)

अमेजन वेब सर्विस का रूस में डेटा सेंटर या ऑफिस तो नहीं हैं, लेकिन इसने रूस और बेलारूस में साइन-अप फीचर बंद कर दिया है. कंपनी ने अपने बयान में कहा था कि उन अकाउंट्स को निलंबित कर दिया जाएगा, जिसके माध्यम से कस्टमर्स धमकी देने, उकसावे जैसे विचार बढ़ावा देने के लिए AWS सर्विसेज का उपयोग कर रहे हैं. रूस में AWS का उपयोग करने वाले ग्राहकों में ऐसी कंपनियां शामिल हैं, जिनका हेडक्वार्टर कहीं और है लेकिन रूस में डेवलपमेंट टीम है.

BMW, फोर्ड, GM, होंडा

कई ऑटोमोबाइल्स कंपनियों ने भी रूस में अपनी सर्विसेज को बंद कर दिया है. बीएमडब्ल्यू ने कहा है कि वो कलिनिनग्राद में स्थानीय प्रोडक्शन को बंद कर देगी और रूस को निर्यात रोक देगी. फोर्ड ने भी रूस में अपने ऑपरेशन को सस्पेंड कर दिया है. इसके अलावा होंडा और GM ने भी अपने कारोबार और निर्यात को सस्पेंड कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Brainly

डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म ब्रेनली ने 25 मई को कहा कि रूसी अधिकारियों ने सर्विस को ब्लॉक कर दिया है क्योंकि उसने यूक्रेन में युद्ध से जुड़ी जानकारी को सेंसर करने से इनकार कर दिया था. कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि ऐसे कंटेंट को हटाना हमारे मिशन के खिलाफ होगा और हमारे यूजर्स के लिए ब्रेनली के वादे का उल्लंघन होगा, जो अपनी समझ और सीखने में तेजी लाने के लिए सिद्ध जानकारी खोजने के लिए हमारे प्लेटफॉर्म पर भरोसा करते हैं.

ब्रेनली ने कहा कि यूक्रेन, रूस, बेलारूस और कजाकिस्तान में हर महीने 45 मिलियन से अधिक लोगों द्वारा प्लेटफॉर्म का उपयोग किया जाता है.

Bumble

डेटिंग ऐप बंबल रूस में काम करना बंद कर रहा है. कंपनी ने कहा था कि रूस व बेलारूस में ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से अपने ऐप्लीकेशन को हटा रहा है.

Disney

एंटरटेनमेंट कंपनी डिजनी ने न्यू Pixar फिल्म Turning Red सहित रूस में सभी रिलीज को रोक दिया है. इसने कंटेंट और प्रोडक्ट लाइसेंसिंग, चैनल, लोकल प्रोडक्शन, नेशनल ज्योग्राफिक मैग्जीन एंड टूर और डिजनी क्रूज लाइन एक्टिविटीज को भी रोक दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इलेक्ट्रॉनिक आर्ट्स

फीफा फ्रैंचाइजी सहित लोकप्रिय वीडियो गेम के निर्माता इलेक्ट्रॉनिक आर्ट्स ने रूस और बेलारूस में सभी कंटेंट की बिक्री बंद कर दी है. इसमें गेम, ऐड-ऑन कंटेंट और वर्चुअल करेंसी भी शामिल है. इसके अलावा EA ने अपने सॉकर और हॉकी वीडियो गेम के सभी एडिशन से रूसी राष्ट्रीय टीमों को हटा दिया है.

Google

रूस में यूजर्स अभी भी Google सर्च इंजन का उपयोग कर सकते हैं लेकिन कंपनी ने देश में अपने एड बिजनेस को पूरी तरह से सस्पेंड कर दिया है. इसमें YouTube से एड रेवेन्यू, सर्च और Google द्वारा स्पॉन्सर किए गए मार्केटिंग के सभी रूप शामिल हैं. कुछ Google मैप सुविधाएं भी डिसेबल कर दी गई हैं. रूस में YouTube यूजर्स के लिए प्रीमियम और सुपर चैट जैसी सर्विसेज रोक दी गई हैं.

YouTube ने 11 मार्च को कहा था कि कंपनी उन वीडियो को हटा रही है, जो यूक्रेन के रूसी आक्रमण को नकारते हैं.

आईबीएम

कंप्यूटर की दिग्गज कंपनी IBM ने रूस में अपने सभी बिजनेस को निलंबित कर दिया है. कंपनी के सीईओ अरविंद कृष्णा ने 7 मार्च को कहा था कि आईबीएम शरणार्थियों के लिए भी समर्थन की पेशकश कर रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Intel

पिछले दिनों इंटेल ने कहा कि कंपनी ने रूस में सभी व्यावसायिक कार्यों को सस्पेंड कर दिया है. इससे पहले इंटेल ने रूस और बेलारूस में यूजर्स के विए चिप्स सहित सभी शिपमेंट सर्विसेज रोक दी थी.

दक्षिण कोरिया स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी ने 19 मार्च को रूस के लिए सभी शिपमेंट निलंबित कर दिया.

माइक्रोसॉफ्ट

विंडोज की निर्माता कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने रूस में अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज की बिक्री को निलंबित कर दिया है. Microsoft ने जून में अपने रूसी ऑपरेशन में और अधिक कटौती की. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के इस फैसले के बाद 400 से अधिक कर्मचारी प्रबावित हुए हैं.

Netflix

वीडियो स्ट्रीमिंग की दिग्गज कंपनी नेटफ्लिक्स ने रूस में सभी सेवाओं को रोक दिया है. इसके अलावा नेटफ्लिक्स ने अपनी रूसी सेवा में राज्य द्वारा संचालित चैनलों को जोड़ने से भी इनकार कर दिया है.

Nokia

टेलीकम्यूनिकेशन कंपनी नोकिया ने 12 अप्रैल को कहा कि वह रूसी बाजार से बाहर निकल जाएगी. कंपनी ने पहले ही डिलीवरी को सस्पेंड करने, नए कारोबार को रोकने और रिसर्च एंड डेवलप्मेंट को रूस से बाहर ले जाने के लिए कदम उठाए थे. नोकिया रूस में महत्वपूर्ण नेटवर्क इन्फ्रास्ट्रक्चर को बनाए रखने के लिए कुछ सहायता प्रदान करना जारी रखेगा ताकि सूचना का निरंतर प्रवाह और इंटरनेट तक पहुंच सुनिश्चित हो सके.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

PayPal

ऑनलाइन इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन कंपनी ने पिछले दिनों रूस में अपनी सर्विसेज बंद कर दी हैं. कंपनी के सीईओ डैन शुलमैन ने कहा कि कंपनी यूक्रेनी लोगों का समर्थन करती है और यूक्रेन में रूस की हिंसक सैन्य हमलों की निंदा करने में अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ खड़ी है.

SnapChat

मैसेंजिंग ऐप स्नैपचैट ने रूसी और बेलारूसी संस्थाओं के लिए सभी एड बिक्री रोक दी है. हालांकि इसका ऐप कम्यूनिकेशन टूल के रूप में पूरे क्षेत्र में लाइव रहता है.

Sony

मल्टीनेशनल कंपनी सोनी के मूवी स्टूडियो ने रूस में आगामी थियेटर रिलीज को रोक दिया है. कंपनी पर देश में अपने PS5 गेमिंग सिस्टम की बिक्री बंद करने के बढ़ते दबाव के बाद, सोनी इंटरएक्टिव एंटरटेनमेंट ने 9 मार्च को ऐलान किया कि उसने सभी हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर शिपमेंट को निलंबित कर दिया है. सोनी म्यूजिक ने भी रूस में अपने ऑपरेशन को निलंबित कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Spotify

स्ट्रीमिंग म्यूजिक सर्विस स्पॉटिफाई ने कानून का हवाला देते हुए रूस में अपने ऑपरेशन्स को निलंबित करने का फैसला किया है. कंपनी के स्पोक्सपर्सन ने अपने बयान में कहा था कि दुर्भाग्य से, हाल ही में अधिनियमित कानून ने सूचना तक पहुंच को प्रतिबंधित कर दिया, जिससे Spotify के कर्मचारियों और हमारे श्रोताओं की सुरक्षा खतरे में पड़ गई. मौजूदा परिस्थितियों पर विचार करने के बाद, हम रूस में अपनी सेवा को पूरी तरह से निलंबित करने के फैसले पर पुहंचे हैं.

टिक-टॉक

शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म TikTok ने रूस में अपनी वीडियो सर्विस के लिए लाइवस्ट्रीमिंग और नए कंटेंट को सस्पेंड कर दिया है. 6 मार्च को कंपनी ने कहा कि यह फैसला रूस में नए पारित किए गए कानून पर आधारित था. नए कानून के सुरक्षा निहितार्थों की समीक्षा करने की आवश्यकता है, जो उन लोगों को दंडित करता है जो रूस के द्वारा यूक्रेन पर किए जा रहे आक्रमण के बारे में गलत जानकारी फैलाते हैं.

इसके अलावा कई कंपनियों जैसे Epic Games, Ericsson, फीफी, Goldman Sachs, Nintendo, Nvidia, पैरामाउंट, Rockstar Games और सैमसंग ने भी अपनी सेवाओं को रूसी नागरिकों के लिए सस्पेंड कर दिया है.

"फैसले पर होगा पछतावा"

रूस के राष्ट्रपत व्लादिमीर पुतिन ने एक बयान मे कहा कि जो विदेशी कंपनियां रूस को छोड़ चुकी हैं, उन्हें अपने फैसले पर पछतावा होगा.

हम किसी को धमकी नहीं दे रहे हैं, वे इसलिए पछताएंगे क्योंकि रूस एक बड़ी क्षमता वाला देश है. पुतिन ने यह भी दावा किया है कि रूस से विदेशी फर्मों का पलायन अन्य पश्चिमी राज्यों और अर्थव्यवस्थाओं पर अमेरिकी प्रभुत्व का प्रमाण था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×