Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019स्पेस में पहला पुरुष, पहली महिला,पहला कुत्ता भेजने के बाद रूस बना रहा पहली फिल्म

स्पेस में पहला पुरुष, पहली महिला,पहला कुत्ता भेजने के बाद रूस बना रहा पहली फिल्म

America को फिर एक बार पीछे छोड़ रूस रचने जा रहा इतिहास

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>अंतरिक्ष में पहली फिल्म बनाने के लिए रूसी अभिनेता और निर्देशक रवाना</p></div>
i

अंतरिक्ष में पहली फिल्म बनाने के लिए रूसी अभिनेता और निर्देशक रवाना

Twitter/ISS

advertisement

अंतरिक्ष में फिल्म बनाने के लिए एक रूस के अभिनेता और एक फिल्म निर्देशक ने एक ऐतिहासिक मिशन पर अंतरिक्ष में कदम रखा है.

अभिनेता यूलिया पेरसिल्ड (Yulia Peresild) और निर्देशक क्लिम शिपेंको (Klim Shipenko) ने मंगलवार को तीन अंतरिक्ष मिशनों के अनुभवी अंतरिक्ष यात्री एंटोन श्काप्लेरोव (Anton Shkaplerov) के साथ अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के लिए उड़ान भरी.

उनके रूसी सोयुज एमएस-19 (Soyuz MS-19) ने कजाकिस्तान के बैकोनूर में रूसी स्पेस लॉन्च से 08:55 जीएमटी (GMT ) पर उड़ान भरी और सफलतापूर्वक अपनी मंजिल पर पहुंच गया.

रोसकॉस्मोस (Roscosmos) जो कि रुसी अंतरिक्ष गतिविधियों का संचालन करता है उसके द्वारा बताया गया कि यह फिल्म एक महिला सर्जन पर केंद्रित है जिसे एक अंतरिक्ष यात्री को बचने के लिए ISS भेजा जाता है.

अमेरिका की थी अंतरिक्ष में पहली फिल्म बनाने की योजना

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के प्रमुख ने पिछले साल खुलासा किया था कि टॉम क्रूज (Tom Cruise) बाहरी अंतरिक्ष में फिल्माई गई एक फिल्म पर काम करने के बारे में नासा के साथ बातचीत कर रहे थे.

नासा (NASA) प्रमुख जिम ब्रॉडेस्टिन (Jim Bridenstine) ने एक साल पहले ट्वीट कर लिखा था की NASA टॉम क्रूज के साथ काम करने को उत्त्साहित है. नई पीढ़ी के इंजीनियरों और वैज्ञानिकों को प्रेरित करने के लिए हमें लोकप्रिय मीडिया की आवश्यकता है.

एक अन्य ट्वीट में कहा गया था कि टॉम क्रूज़ स्पेसएक्स (SpaceX) के संस्थापक एलोन मस्क (Elon Musk) के साथ काम कर रहे थे ताकि अंतरिक्ष में पहली फीचर फिल्म की शूटिंग की जा सके.

पिछले महीने क्रूज को एक स्पेसएक्स कैप्सूल में पृथ्वी की परिक्रमा करना कैसा होता है इसका एक टूर मिला था. जब अभिनेता क्रूज ने कंपनी की पहली निजी चार्टर्ड उड़ान में 360 मील से अधिक की परिक्रमा करने वाले चार अंतरिक्ष पर्यटकों के साथ अंतरिक्ष की उड़ान में भाग लिया था.

हालांकि अब रूस के इस नए प्लान ने अमेरिका और नासा के अंतरिक्ष में पहली फिल्म बनाने के अरमानों पर पानी फेर दिया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इससे पहले भी अमेरिका को पछाड़ चुका है रूस

यह कोई पहली बार नहीं जब रूस ने अन्तरिक्ष के मामलों को लेकर अमेरिका के मंसूबों पर पानी फेर दिया हो. इतिहास में अंतरिक्ष पर जाने वाले पहले यात्री के बत्तौर रूस के यूरी गागरिन (Yuri Gagarin) का नाम दर्ज है.

रूसी नागरिक यूरी गागरिन 12 अप्रैल 1962 को अंतरिक्ष में प्रवेश कर अंतरिक्ष में जाने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति बन गए थे.

अंतरिक्ष में कदम रखने वाली पहली महिला यात्री भी रूसी नागरिक वैलेंटिना टेरेश्कोवा (Valentina Tereshkova) हैं.

नवंबर 1957 में मास्को की सड़कों से उठाकर रूस ने 'लइका' (Laika) नामक डॉग को सोवियत अंतरिक्ष मिशन के स्पूतनिक 2 स्पेसक्राफ्ट में बैठाकर अंतरिक्ष की ओर रवाना किया और लइका को अंतरिक्ष में प्रवेश करने वाला पहला डॉग के खिताब से नवाज दिया.

इन सभी गतिविधियों को अंजाम देने के दावे अमेरिका द्वारा किये गए थे लेकिन जबतक अमेरिका अपनी तैयारियां पूरी करता तब तक रूस ने ये सब कर दिखाया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT