advertisement
ओडिशा के पारादीप बंदरगाह इलाके में मंगलवार को एक और रूसी व्यक्ति मृत पाया गया. पुलिस ने इसकी जानकारी दी है. बता दें कि बीते 15 दिनों में ये तीसरा मामला सामने आया है. वहीं अधिकारियों ने मृतक की पहचान 50 वर्षीय मिलाकोव सर्गेई के रूप में की है. पुलिस ने कहा कि दिल का दौरा पड़ने से संदिग्ध की मौत हो गई है. हालांकि पुलिस तत्काल मौत के कारणों का पता नहीं लगा सकी है. सर्गेई के रूप में पहचाने जाने वाले रूसी व्यक्ति जगतसिंहपुर जिले के पारादीप बंदरगाह पर लंगर डाले जहाज में मृत पाया गया.
बता दें कि दिसंबर में दक्षिणी ओडिशा के रायगडा शहर में एक सांसद सहित दो रूसी पर्यटक रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए थे. रूस के सांसद पावेल एंटोव (65) की 24 दिसंबर को कथित तौर पर एक होटल की तीसरी मंजिल से गिरने के बाद मौत हो गई थी, जबकि उनके दोस्त व्लादिमीर बिडेनोव (61) 22 दिसंबर को अपने कमरे में मृत पाए गए थे. फिलहाल घटना की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, मिलाकोव सर्गेई जहाज एम बी अलदना पर एक चालक दल के सदस्य के रूप में काम कर रहा था, जिसे एक भारतीय इस्पात निर्माता कंपनी ने तटीय नौवहन में लगाया था. वहींं पारादीप बंदरगाह से लौह अयस्क की लोडिंग के लिए मंगलवार को बांग्लादेश के चटगांव बंदरगाह से मुंबई जा रहा था. जहाज अभी बंदरगाह पर नहीं पहुंचा है.
जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 4.00 बजे रूसी नागरिक जहाज के चेंबर में मृत पाया गया. जिसके बाद जहाज के कप्तान ने बंदरगाह अधिकारियों को सूचना दी. बंदरगाह के स्वास्थ्य अधिकारी ने जहाज का दौरा किया और मौत की पुष्टि की. जहाज में भारतीयों सहित कुल 23 चालक दल के सदस्य हैं.
पारादीप के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमाई चरण सेठी ने कहा कि रूसी नागरिक की मौत की पुष्टि हो गई है, उन्हें अभी तक जहाज कंपनी या पारादीप बंदरगाह के अधिकारियों से कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि, पोस्टमार्टम के बाद शव को मोर्चरी में रखवाकर मृतक के परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)