ओडिशा के रायगढ़ के एक होटल में ठहरे चार रूसी पर्यटकों में से दो की रहस्यमय मौत का मामला सामने आया है. एक पर्यटक की जहां 22 दिसंबर की सुबह दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. वहीं, तीन दिन बाद 25 दिसंबर को एक अन्य रूसी पर्यटक सांसद पावेल एंटोव की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी.
बताया जा रहा है कि पावेल एंटोव अपने दोस्त व्लादिमीर बुडानोव की मौत के बाद से उदास थे. व्लादिमीर और एंटोव समेत 4 रूसी पर्यटकों ने 21 दिसंबर को कंधमाल जिले के दारिंगबाड़ी का दौरा करने के बाद होटल में चेक इन किया था. पुलिस इस हाई प्रोफाइल मामले की जांच में जुटी है. रूसी सांसद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आलोचक माने जाते हैं.
रूसी समाचार एजेंसी TASS के मुताबिक रूसी सांसद पावेल एंटोव भारत के एक होटल में मृत पाए गए हैं. वह भारत के ओडिशा के रायगढ़ क्षेत्र में छुट्टी मनाने गए हुए थे और अपना 65 वां जन्मदिन मना रहे थे.
ओडिशा पुलिस के मुताबिक वह कथित तौर पर होटल की तीसरी मंजिल की खिड़की से गिर गए थे और मृत पाये गए. हैरान करने वाली बात यह है कि ओडिशा के इसी होटल में एक सप्ताह के भीतर रूसी टूरिस्ट की यह दूसरी मौत है, जिसके बाद कई सवाल खड़े भी हो रहे हैं.
रूसी संसद के उपाध्यक्ष व्याचेस्लाव कार्तुखिन ने टेलीग्राम चैनल पर समाचार की पुष्टि की है. उन्होंने यह भी कहा है कि हमारे सहयोगी, एक सफल उद्यमी और परोपकारी पावेल एंटोव का निधन हो गया. रूसी समाचार एजेंसी, TASS के मुताबिक संयुक्त रूस गुट के प्रतिनिधियों की ओर से, मैं रिश्तेदारों और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)