Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रूस ने जताई भारतीय मीडिया पर नाराजगी, ट्वीट कर बोला-सटीक और निष्पक्ष सूचनाएं दें

रूस ने जताई भारतीय मीडिया पर नाराजगी, ट्वीट कर बोला-सटीक और निष्पक्ष सूचनाएं दें

रूसी दूतावास ने एडवाइजरी जारी कर भारतीय मीडिया से सटीक और निष्पक्ष सूचनाएं देने का अनुरोध किया है.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>रूसी दूतावास ने जताई भारतीय मीडिया पर नारजगी</p></div>
i

रूसी दूतावास ने जताई भारतीय मीडिया पर नारजगी

(फोटो- altered by Quint)

advertisement

यूक्रेन-रूस विवाद के बीच रूस(Russia) ने भारत की मीडिया पर नारजगी जताई है.नई दिल्ली में स्थित रूसी दूतावास ने एडवाइजरी जारी कर भारतीय मीडिया(Indian media) से सटीक और निष्पक्ष सूचनाएं देने का अनुरोध किया है.

रूसी दूतावास ने ट्वीट कर लिखा,यूक्रेन में संकट के संबंध में भारतीय मीडिया से सटीक होने का अनुरोध किया जाता है ताकि भारतीय जनता को ऑब्जेक्टिव इंफॉर्मेशन मिल सके.

यूक्रेन के लोगों के खिलाफ युद्ध नहीं- रूसी दूतावास

रूसी दूतावास ने सफाई देते हुए कहा, रूस ने यूक्रेन और उसके लोगों के खिलाफ युद्ध नहीं छेड़ा है. यह यूक्रेन के डोनबास में आठ साल के युद्ध को खत्म करने के लिए चलाया जा रहा खास सैन्य अभियान है. इसका मकसद यूक्रेन के सैन्यीकरण और नाजीकरण को खत्म करना है.

सेना संयम दिखा रही है- रूसी दूतावास

रूसी दूतावास ने अपने अगले ट्वीट में कहा, रूसी सेना संयम दिखा रही है.और नागरिकों और शहरों पर हमला नहीं कर रही है. रूसी सेना सिर्फ सैन्य बुनियादी ढांचे को टॉरगेट कर रही है. रूसी दूतावास में ट्वीट कर दावा किया है कि रूसी सेना यूक्रेन के उलट प्रतिबंधित हथियारों का इस्तेमाल नहीं कर रही है. इसके अलावा,रूसी सेना नागरिकों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल नहीं करती है. और युद्ध के कैदियों के साथ अधिकतम सम्मान के साथ व्यवहार करती है

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

परमाणु हमले की खबर गलत -रूसी दूतावास

दूतावास ने आगे कहा कि, रूस ने बार-बार पहल की और बातचीत और वार्ता के लिए अपनी तत्परता का संकेत दिया. बयान में आगे बताया गया है कि यूक्रेन में परमाणु स्थल सुरक्षित हैं और इसकी पुष्टि बाकायदा परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने की है. दूतावास ने बताया कि इसके उलट जो जानकारी मिल रही है वे जानकारी पक्षपाती और भ्रामक हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT