advertisement
यूक्रेन (Ukraine) के बुचा में हुए नरसंहार पर सख्त रूख अपनाते हुए अमेरिका ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की दोनों बेटियों के खिलाफ आर्थिक प्रतिबंध लगा दिया है. व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया है पुतिन की दोनों ही बेटियों को नए आर्थिक प्रतिबंध की लिस्ट में शामिल किया गया है. इनकी संपत्तियों को सीज कर दिया गया है. चलिए आपको बताते हैं कि पुतिन की दोनों बटियों के क्या नाम हैं और क्या करती हैं?
व्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) की बेटियों में एक नाम कैटरीना तिकोनोवा है तो दूसरी का नाम मारिया पुतिना है. ये दोनों बेटियां पुतिन की पहली पत्नी ल्युडमिला श्क्रेबनेवा से हैं.
अमेरिका की ओर से बताया गया है कि पुतिन की दोनों ही बेटियां टेक एग्जीक्यूटिव हैं औ वह रूसी सरकार और रक्षा उद्योग में काम करती हैं. तिखोनोवा इनोप्राक्तिका कंपनी की डायरेक्टर हैं, जिनकी कुल संपत्ति 1.7 बिलियन डॉलर है. इसके अलावा वह इंस्टिट्यूट फॉर मैथमेटिकल रिसर्च की भी डिप्टी डायरेक्टर हैं. बता दें कि अमेरिका ने रूस पर पहले से ही कई तरह के आर्थिक प्रतिबंध लगा रखे हैं.
33 साल की कैटरीना तिखोनोवा (Katerina Tikhonova) को मॉस्को स्टेट यूनिवर्सिटी (Moscow State University) में एक नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंस्टीट्यूट का प्रमुख नियुक्त किया गया है. वह कई सालों से यूनिवर्सिटी में वरिष्ठ पद पर हैं. उन्होंने फिजिक्स और मैथ्स में मास्टर किया है. येकातेरीना ने अपने पिता का उपनाम छोड़कर बाद में अपना नाम कैटरीना तिखोनोवा रख लिया. येकातेरीना ने कीरिल शामालोव से 2013 में शादी की थी. कीरिल शामालोव (Kirill Shamalov) रोसिया बैंक (Rossiya Bank) में सह-स्वामित्व रखने वाले निकोलाय शामालोव के बेटे हैं.
पुतिन की बड़ी बेटी वोरोन्तसोवा यानी मारिया पुतिना मॉस्को में मेडिकल रिसर्चर हैं. इन्होंने अपना अधिकतर जीवन जर्मनी में बिताया है. रिपोर्ट के अनुसार वह बचपन में वॉयलिन बजाती थीं. इसके बाद उन्होंने डेनमार्क के व्यापारी जोरित फासेन के साथ शादी की. रिपोर्ट की मानें तो अब दोनों मास्को में रहते हैं. पुतिन ने अपनी बेटियों के बारे में बताया था कि वो दोनों मॉस्को में रहती हैं. वो विज्ञान और शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी हैं. वो राजनीति में किसी भी तरह का दखल नहीं देतीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)