advertisement
पिछले कई दिनों से हमले अमेरिका के अलावा कई अन्य देशों द्वारा हमले की आशंका जताए जाने के बाद आखिरकार रूस ने गुरुवार, 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमले की शुरुआत कर ही दिया. रूस ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vlidimir Putin) के आदेश पर गुरुवार की सुबह करीब 8:30 बजे हमले की शुरुआत की. राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन में रूसी सेना के बड़े पैमाने पर हमले के बाद गुरुवार को 137 यूक्रेनियन नागरिक मारे गए हैं.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने एक बयान में कहा कि क्रेमलिन द्वारा बड़े पैमाने पर आक्रमण शुरू करने के बाद रूस से लड़ने के लिए यूक्रेन को अकेला छोड़ दिया गया है.
युनाइटेड नेशन्स रिफ्यूजी एजेंसी ने कहा कि गुरुवार को रूस के हमले के बाद से यूक्रेन में करीब एक लाख लोग अपने घरों को छोड़कर भाग गए हैं और कई हजार लोग देश छोड़कर चले गए हैं.
एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक UNHCR की प्रवक्ता शाबिया मंटू ने कहा कि हमारा मानना है कि कुछ 1 लाख लोग पहले ही अपना घर छोड़ चुके होंगे और देश के अंदर विस्थापित हुए होंगे हैं. इसके अलावा कई हजार लोग इंटरनेशनल बॉर्डर को पार कर चुके हैं.
रिफ्यूजी एजेंसी ने कहा कि हम स्थिति पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं और यूक्रेन व पड़ोसी देशों में अपने अभियानों को मजबूत कर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)