रूस ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पूतिन (Vladimir Putin) के आदेश पर आज सुबह साढ़े आठ बजे यूक्रेन पर हमला (Russia Attacks Ukraine) बोल दिया और उसके बाद से ही पूरी दुनिया में सिर्फ यही खबर चर्चा का विषय बनी रही है. इससे जुड़ी हर अपडेट आपके लिए जानना जरूरी है. इसलिए हम इस हमले से जुड़ी वे सभी अपडेट आपके सामने रख रहे हैं,जो आज घटे हैं. तो फटाफट डालिए इन पर एक नजर-
सबसे पहले जानिए कैसे हुई हमले की शुरुआत
भारतीय समय के अनुसार गुरुवार सुबह 5 बजे रूस की सेना ने यूक्रेन पर हमला किया. बेलारूस, क्रीमिया और पूर्वी रास्ते से राजधानी कीव को घेरा गया. यह केवल सैन्य हमला ही नहीं था यूक्रेन पर साइबर हमला भी हुआ. पूरे यूक्रेन के सिस्टम विनाशकारी मेलवेयर के चपेट में आ गए.
सुबह 8:30 बजे पुतिन ने आक्रमणकारी अंदाज में आकर घोषणा कि रूस पूर्वी यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई करेगा, साथ ही चेतावनी दी कि हमारी कार्रवाई में यदि किसी और देश ने टांग अड़ाई तो उसे ऐसे परिणाम भुगतने होंगे जो उन्होंने कभी सोचे भी नहीं होंगे. इसके आधे घंटे बाद सुबह 9 बजे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आक्रमण की निंदा करते हुए कहा कि इस विनाश के लिए दुनिया रूस को जिम्मेदार ठहराएगी.
सुबह पौने दस बजे ओडेसा, खार्किव शहरों में धमाके हुए. रूसी सेना ने यूक्रेन के हवाई अड्डों और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाना शुरू किया. 12 बजे तक रूसी सेना ने यूक्रेन की एअर डिफेंस संपत्तियों और एअर बेस को तबाह करने का दावा कर दिया. तब तक पूरे यूरोप ने अपने हवाई क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया था.
हमले के बाद यूक्रेन में मार्शल लॉ लगा दिया गया. दोपहर साढ़े बारह बजे पुतिन ने फिर कहा कि यूक्रेन के विसैन्यीकरण के उद्देश्य से उन्होंने यह कार्रवाई की है. दिन में यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने विश्व के सभी देशों के मदद की गुहार लगाई. साथ ही रूस से सारे राजनयिक संबंध तोड़ने की घोषणा की.
अभी तक का यह हाल
रूस ने यूक्रेन के 74 सैन्य ठिकाने नष्ट करने और 54 यूक्रेनी सैनिकों को मारने का दावा किया है, वहीं यूक्रेन ने रूस के 50 सैनिकों को मारने और 6 फाइटर जेट्स-टैंक्स तबाह करने का दावा किया है.
10 नागरिकों के मारे जाने की जानकारी भी सामने आई है. चेर्नोबिल एटमी ठिकाने पर भी रूसी हमला हुआ है. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि रूस चेर्नोबिल न्यूक्लियर प्लांट पर कंट्रोल चाहता है.
रूस ने तीन तरफ से यूक्रेन पर हमले किए. कीव में यूक्रेन का एक फाइटर जेट क्रैश हो गया जिसमें 14 सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है. चेरनीव, लुहांस्क, खार्किव, सुमी और जेटोमिर प्रांतों में हमले चल रहे हैं. रूस की ग्राउंड फोर्सेज ने यूक्रेन के कई गांव कब्जा लिए. रूस के कमांडो पैराट्रूपर्स ने यूक्रेन के मिलिट्री ठिकाने पर उतरकर उन्हें कब्जे में लिया. यूक्रेन के लोगों में दहशत है. महिलाएं अपने बच्चों को लेकर मेट्रो स्टेशन में छिप रही हैं.
विश्व मंच क्या बोला
अमेरिका और यूरोपीय यूनियन भी सैनिक और आर्थिक हमले की तैयारी में जुट गए हैं. यूरोपीय यूनियन की प्रेसिडेंट उर्सला वान डेर लिन ने धमकाते हुए कहा कि रूस की अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया जाएगा.
यूक्रेन-रूस तनाव पर संयुक्त राष्ट्र की एक बैठक भी हुई. इसमें संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि पुतिन हमला रोकें और शांति का एक मौका दें. चीन ने यूक्रेन मुद्दे में शामिल सभी पक्षों से संयम बरतने का आग्रह किया. इधर मॉस्को पहुंचे पाक PM इमरान ने कहा- यहां काफी उत्साह है ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने कहा, पुतिन का छेड़ा युद्ध नाकामी में ख़त्म हेागा.
तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोआन ने कहा कि यूक्रेन पर रूस की सैनिक कार्रवाई अस्वीकार्य है. यूके के डिफेंस मिनिस्टर ने कहा कि यूक्रेन पर 80 से ज्यादा स्ट्राइक किए गए हैं. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने रूस को चेतावनी देते हुए हमले को यूरोप के इतिहास का 'टर्निंग प्वाइंट' बताया.
इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैघी, इजराइल के विदेश मंत्री यायर लैपिड, मोल्दोवा की राष्ट्रपति माइया संदू, लिथुआनिया के राष्ट्रपति गितानस नौसेदा और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने भी इसकी कड़ी निंदा की.
भारत में क्या-क्या
इस मामले पर आज रात पीएम मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत करेंगे. पीएम मोदी ने इस मुद्दे पर एनएसए अजित डोभाल, गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक भी ली. इससे पहले नई दिल्ली में यूक्रेन एम्बेसडर ने मीडिया के सामने आकर PM नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई कि वे वर्ल्ड लीडर हैं और अपने रसूख का इस्तेमाल करते हुए रूस के राष्ट्रपति को रोकें.
भारत की तरफ से दिन में इस जंग पर पहली प्रतिक्रिया रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी ओर कहा कि भारत चाहता है, शांति कायम होनी चाहिए. बातचीत से हल निकाला जाए.
दिन में कांग्रेस ने भारत से रूस-यूक्रेन संकट पर दखल देने की मांग की. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि यूक्रेन में भारत के 24000 छात्र फंसे हैं, जिसमें से 2300 केरल के हैं, उन्हें निकाला जाए. यूक्रेन के मसले पर भारत की चुप्पी को उन्होंने निराशा बताया. इधर भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट के चलते निवेशकों को 13.44 लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है.
हजारों हिंदुस्तानी छात्र परेशान
यूक्रेन में मिसाइलें आग बरसाती रहीं, उनके बीच हजारों हिंदुस्तानी मेडिकल छात्र कीव एयरपोर्ट और उसके आसपास फंसे परेशान होते रहे.सरकार की रेस्क्यू फ्लाइट्स का उन्हें पता नहीं चल पा रहा है. ये मेडिकल स्टूडेंट्स यूक्रेन से मैसेज भेजकर, वीडियो वायरल कर बचाने की गुहार लगा रहे हैं.
उनकी शिकायत है कि रेस्क्यू फ्लाइट के लिए भी पैसे लिए जा रहे हैं. सरकार का दावा है कि एम्बेसी ने करीब 150 छात्रों को रेस्क्यू किया है. एम्बेसी ने भारतीय छात्रों को बाहर निकलने से मना करते हुए कहा गया है कि 6 दिन तक जहां हैं वहीं छुपे रहें. भारतीय दूतावास के पास एक स्कूल में 200 से अधिक भारतीय छात्रों को इकट्ठा किया है.
बदले की क्या तैयारी: थर्ड वर्ल्ड वॉर की आहट
इस संकट से विश्व युद्ध की आहट सुनाई देने लगी है. चीन ने अपने 9 विमान ताइवान के एयर डिफेंस जोन में घुसा दिए. ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी. ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, अमेरिका, स्पेन, इटली, नार्वे, पुर्तगाल जैसे 30 विकसित और शक्तिशाली देशों वाली NATO सेना के मिलिट्री चीफ ने कहा यूक्रेन को सहायता पहुंचाई जा रही है. नाटो महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने कहा, "रूस ने यूक्रेन पर हमला किया है. यह एक देश पर क्रूर युद्ध थोपने जैसा है. हम इसके जवाब की तैयारी कर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)