advertisement
सऊदी अरब बदल रहा है. पहले महिलाओं को ड्राइविंग का हक, फिर फीमेल रोबोट को नागरिकता और अब 35 साल पहले सिनेमाघर पर लगे बैन का हटना. जी हां 35 साल बाद सऊदी अरब में पहला सिनेमाघर खुलने जा रहा है.
पिछले साल उदारवादी कदम उठाते हुए सिनेमा पर लगे बैन को हटा लिया गया था. जिसके बाद 18 अप्रैल को सऊदी के रियाद शहर में पहला सिनेमा घर खुलने जा रहा है.
सऊदी की सरकारी मीडिया के मुताबिक, एएमसी एंटरटेनमेंट को सिनेमाघर चलाने के लिए पहला लाइसेंस दिया गया है. उम्मीद की जा रही है कि यह अमेरिकी कंपनी अगले पांच सालों में सऊदी अरब के 15 शहरों में 40 से ज्यादा सिनेमाघरों की शुरुआत करेगी.
बता दें कि 18 अप्रैल को सऊदी के थिएटर में पहली फिल्म ‘मार्वल सुपर हीरो’ की ब्लैक पैंथर दिखाई जाएगी.
ये भी पढ़ें- इजरायल पर सऊदी अरब के रुख में अबतक का सबसे बड़ा बदलाव
सऊदी हुकूमत के इस कदम को सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के 2030 विजन का हिस्सा माना जा रहा है. जिसका मकसद सऊदी सिर्फ तेल पर ही निर्भर ना रहे, बल्कि बेहतर अर्थव्यवस्था के लिए और दूसरे रास्ते भी अपनाये जाए.
सऊदी अरब के संस्कृति और सूचना मंत्री ने कहा,
इनफार्मेशन मिनिस्ट्री के इंटरनेशनल कम्यूनिकेशन सेंटर की ओर से जारी बयान के मुताबिक ऐसे तो बाकी सार्वजनिक जगहों पर महिलाओं और पुरुषों का साथ-साथ बैठने पर पाबंदी है, लेकिन सिनेमाघर में वे साथ-साथ बैठकर मूवी देख सकते हैं.
सऊदी अरब की महिलाओं को पहली बार इसी साल जनवरी में स्टेडियम में प्रोफेशनल फुटबॉल मैच देखने की इजाजत मिली है.
ये भी पढ़ें- सऊदी अरब में साल 2017 में हुए ये बड़े बदलाव जो आप सोच भी नहीं सकते
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)