Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019'अचानक भीड़ बढ़ी- लोग फुटपाथ पर कुचले जा रहे थे",चश्मदीद ने बताई खौफनाक कहानी

'अचानक भीड़ बढ़ी- लोग फुटपाथ पर कुचले जा रहे थे",चश्मदीद ने बताई खौफनाक कहानी

South Korea capital Seoul कैसे हुआ हादसा, प्रत्यक्षदर्शी ने बताया वो भयानक मंजर

उपेंद्र कुमार
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>Seoul Halloween: कैसे हुआ हादसा, प्रत्यक्षदर्शी ने बताया वो भयानक मंजर</p></div>
i

Seoul Halloween: कैसे हुआ हादसा, प्रत्यक्षदर्शी ने बताया वो भयानक मंजर

फोटोः क्विंट

advertisement

साउथ कोरिया की राजधानी सियोल में दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि सियोल में हैलोवीन पार्टी के दौरान करीब 146 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 150 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. हैलोवीन पार्टी में मचे भगदड़ में कोई बेसुध होकर गिर गया तो किसी की भगदड़ में मौत हो गई, तो किसी ने भगदड़ में हार्ट अटैक से अपनी जान गंवा दी. लेकिन, ये हादसा कैसे और क्यों हुआ?

  • साउथ कोरिया की राजधानी सियोल में दर्दनाक हादसा

  • हादसे में 146 लोगों की मौत, 150 लोग घायल

  • हैलोवीन पार्टी में भगदड़ के बाद हुआ हादसा

  • प्रत्यक्षदर्शी ने बताया ‘मौत के मंजर’ का दृश्य

  • कैसे हुआ इतना बड़ा हादसा?

  • क्या है हैलोवीन पार्टी?

  • हैलोवीन में क्यों इकठ्ठा हुए थे करीब 100,000 लोग?

एक अधिकारी ने बताया कि हैलोवीन पार्टी कार्यक्रम के जश्न मनाने वाले क्षेत्र में कथित तौर पर एक लाख लोग इक्ट्ठा हुए थे. ये महामारी के बाद से पहली बार आउटडोर नो-मास्क कार्यक्रम था.

बीबीसी को एक स्थानीय पत्रकार ने बताया कि योंगसान जिले में हर मोबाइल फोन पर एक इमरजेंसी मैसेज भेजा गया था, जिसमें लोगों से अपील की गई थी कि इटावोन में हैमिल्टन होटल के पास एक दुर्घटना हो गई है. ऐसे में उस क्षेत्र में जो भी लोग उपस्थित हैं वो जल्द से जल्द घर लौट जाएं.

एक प्रत्यक्षदर्शी उस भयावह मंजर के बारे क्या बताया?

घटना स्थल पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी राफेल रशीन ने बीबीसी से बताया कि ये हादसा शाम के 7 बजे के आस पास हुए. इस दौरान बहुत सारे लोग इकट्ठा हुए थे. घटना से तीन घंटे पहले से लोग इकट्ठा होना शुरू हो गए थे. 10 बजे तक भीड़ इतनी बढ़ गई थी, जिसे देखकर लगने लगा था कि कुछ हादसा हो सकता है.

प्रत्याक्षदर्शी ने बताया कि हजारों की संख्या में लोग भाग रहे थे. हम फुटपाथ पर गिर गए और हमारे ऊपर से लोग जा रहे थे. किसी तरह हम लोग सड़क पर कारों का सहारा लेकर लेटे रहे. वो मंजर बहुत भयावह था. कोई नहीं समझ पा रहा था कि आखिर हो क्या रहा है? हालांकि, घटना स्थल इटावोन में पुलिस की गाड़ियां मौजूद थीं, जो लोगों को जल्द से जल्द इस इलाके को छोड़ने के लिए अनाउंस कर रहीं थीं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कैसे हुआ हादसा?

दरअसल, साउथ कोरिया की राजधानी सियोल के हैलोवीन में करीब एक लाख लोग पार्टी कर रहे थे. एक अधिकारी ने बताया कि महामारी के बाद हैलोवीन में पहली बार आउटडोर नो मास्क पार्टी थी. इस दौरान पार्टी करने के लिए लाखों लोग इकट्ठा हुए. तभी भगदड़ मच गई. जिसमें कुछ लोगों की दबने से मौत हो गई, कुछ लोगों को भीड़ में हार्ट अटैक आने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि भीड़ जिस तरफ भागी वो रास्ता बहुत ही संकरा (पतला) था. जिस वजह से इतनी बड़ी भीड़ में बहुत सारे लोगों की दबने से मौत हो गई.

बीबीसी के एक स्थानीय पत्रकार ने बताया की सड़क पर लोगों के शव ऐसे रखे हुए थे, जैसे उन्हें किसी गाड़ी से कुचल दिया गया हो.

क्या है हैलोवीन?

हैलोवीन इटावोन योंगसान में एक व्यस्त बार क्षेत्र है. साउथ कोरिया की राजधानी सियोल के युवाओं में यह बहुत ही लोकप्रिया है. लोगों के साथ लोकप्रिय है. हैलोवीन में सबसे ज्यादा भीड़ साल के अंतिम महीनों में वीकेंड पर होती है. हैलोवीन में ये पार्टी वीकेंड के दिन हुई थी, जिसमें इतना बड़ा हादसा हो गया.

बचाव कार्य जारी

साउथ कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक-येओल ने योंगसान-गु जिले के इटावन में हुए हादसे में बचाव कार्य के लिए कई टीमों को जुटने के आदेश दे दिए हैं. वहीं, हादसे से निपटने के लिए दमकल की 142 गाड़ियां और अन्य बचाव वाहनों को लगाया गया है.

उधर, यूरोप के चार देशों की यात्रा पर गए सियोल के मेयर ओह से-हून राधानी सियोल लौट रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT