advertisement
दक्षिण कोरिया (South Korea) की राजधानी सियोल (Seoul) में एक हैलोवीन (Halloween) के जश्न के दौरान भगदड़ मच गई. दर्जनों को हार्ट अटैक आ गया. रॉइटर्स एजेंसी के मुताबिक 151 लोगों की मौत हो गई.
दरअसल राजधानी सियोल में हैलोवीन का त्योहार मनाया जा रहा था. बताया जा रहा है कि इसी दौरान संकरी सड़क की वजह से भगदड़ मच गई. कईयों को दिल का दौरा पड़ गया. इस बीच कई लोगों की कुचलकर मौत हो गई. यह घटना सियोल के नाइटलाइफ क्षेत्र की है.
दमकल अधिकारियों ने बताया की लगभग 50 लोगों को दिल का दौरा पड़ा गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राष्ट्रपति यूं सुक-येओल ने योंगसान-गु जिले के इटावन में रिस्पॉन्स टीम को तुरंत एक्शन लेने का आदेश दिया है. फिलहाल बताया जा रहा है कि कई लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई और इसी वजह से हार्ट अटैक जैसी समस्या पैदा हुई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)