advertisement
इमरान खान (Imran Khan) की सरकार गिरने के बाद आखिरकार पाकिस्तान (Pakistan) को अपना नया वजीर-ए-आजम यानी प्रधानमंत्री मिल गया है. पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) को पाकिस्तान का पीएम चुनने की महज औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं और उन्हें पीएम घोषित कर दिया गया हैं.
पाकिस्तान के संयुक्त विपक्ष ने 70 वर्षीय शरीफ को प्रधानमंत्री पद के लिए नॉमिनेट किया, जबकि पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को इमरान खान की पीटीआई ने अपना उम्मीदवार बनाया था. पीटीआई ने अपने सांसदों को नेशनल असेंबली से इस्तीफा देने और नई आगामी सरकार के खिलाफ एक आंदोलन शुरू करने का फैसला किया है.
इस बीच लाहौर के लिबर्टी चौक पर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को सत्ता से बेदखल किए जाने के विरोध में बड़ी संख्या में पीटीआई समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया. फैसलाबाद, मुल्तान, गुजरांवाला, वेहारी, झेलम और गुजरात जिलों सहित पंजाब प्रांत के अन्य हिस्सों से भी बड़ी सभाओं की तस्वीरें सामने आई. इस्लामाबाद और कराची में भी बड़े विरोध प्रदर्शन हुए.
धरने का नेतृत्व पीटीआई का स्थानीय नेतृत्व कर रहा था. इमरान खान की पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक अमेरिका के खिलाफ नारे लगा रहे थे, जिसे इमरान खान अपनी सरकार को हटाने के पीछे होने का दावा करते हैं.
आपको बता दें कि 10 अप्रैल को देर रात पाकिस्तान कि नेशनल असेंबली में इमरान खान की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया था और इमरान खान की सरकार गिर गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)