पाकिस्तान में राजनैतिक उथल पुथल (Political crisis in Pakistan) थमने का नाम नहीं ले रहा है. इमरान खान (Imran Khan) की सरकार में सूचना एवं प्रसारण मंत्री रहे फवाद चौधरी (Fawad Chaudhary) ने ट्विटर पर लिखा कि, "पाकिस्तान की पार्लिमानी कमेटी ने कौमी एसेंबली से पीटीआई के सभी सांसदों ने इस्तीफा देने का फैसला किया है. आज सभी सीनेटर अपना इस्तीफा स्पीकर को दे देंगे. साथ ही हमने गैर मुल्की एजेंडे का हिस्सा बनने से भी इनकार कर दिया है हम, आजादी की लड़ाई लड़ेंगे.
शहबाज शरीफ हो सकते हैं पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री
इमरान खान की पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) से पीटीआई नेता और पूर्व मंत्री फवाद चौधरी का एक वीडियो शेयर किया गया जिसमें उन्होंने मीडिया को बताया कि इमरान खान साहब की मौजूदगी में पार्टी ने यह फैसला लिया है कि पीटीआई के सभी मेंबर्स इस्तीफा दे देंगे.
आपको बता दें कि 10 अप्रैल को देर रात पाकिस्तान कि नेशनल असेंबली में इमरान खान की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया था और इमरान खान की सरकार गिर गई थी. इस अविश्वास प्रस्ताव से पहले ही पीटीआई के सभी मेंबर्स ने नेशनल असेंबली से वाकआउट कर दिया था. पीएम इमरान खान ने अपनी सरकार बचाने की हर मुमकिन कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहे.
इस अविश्वास प्रस्ताव पास होने के बाद यह इमरान खान की पार्टी का पहला सियासी कदम माना जा रहा है.
इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होते ही पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के प्रमुख शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद के लिए विपक्ष उम्मीदवार बनाया गया है. पीएमएल-एन ही शहबाज शरीफ को नोमिनेट किया है . नवाज शरीफ की पार्टी की कमान मरियम नवाज और शहबाज शरीफ ही संभाल रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)