advertisement
लंदन से सिंगापुर जा रही एक फ्लाइट में 'टर्बुलेंस' से एक व्यक्ति की मौत और 79 लोग घायल हो गए हैं. सिंगापुर एयरलाइंस ने अपने बयान में बताया है कि फ्लाइट संख्या SQ321 20 मई को लंदन से सिंगापुर जा रही थी, जिसे रास्ते में एयर टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा. जिसते चलते फ्लाइट की बैंकॉक के Suvarnabhumi Airport पर इमरजेंसी लैंडिग कराई गई. यहां अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है.
घटना के बाद एयरलाइंस ने अपने बयान में बताया है कि लंदन से सिंगापुर जा रही फ्लाइट को रास्ते में अचानक एयर टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा. हम पुष्टि करते हैं कि इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. सिंगापुर एयरलाइंस मृतक के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती है. इस दर्दनाक अनुभव के लिए खेद है, हम माफी मांगते हैं.
बता दें, विमान में कुल 211 यात्री और 18 क्रू मेंबर सवार थे. सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट SQ321 लंदन के हीथ्रो से सिंगापुर जा रही थी. BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, विमान में सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया के 56 लोग सवार थे, ब्रिटेन के 47, सिंगापुर के 41, न्यूजीलैंड के 23 यात्री और मलेशिया के 16 यात्री सवार थे. इनके अलावा कनाडा से 2, जर्मनी से 1, भारत से 3, इंडोनेशिया से 2, आइसलैंड से 1, आयरलैंड से 4, इजराइल से 1, स्पेन से 2 और साउथ कोरिया से 1यात्री सवार थे.
BBC से बातचीत करते हुए उसी फ्लाइट में यात्रा कर रहे एंड्रयू ने बताया...
बता दें, 211 यात्रियों में से 143 और क्रू मेंबर को अन्य फ्लाइट से बुधवार सुबह बैंकॉक से सिंगापुर पहुंचा दिया गया है. वहीं, 79 घायल यात्री और 6 क्रू मेंबर का बैंकॉक में इलाज जारी है. प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग ने उस घटना की "गहन जांच" का वादा किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)