Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"चारों ओर चीजें उड़ने लगी" सिंगापुर जा रही फ्लाइट में टर्बुलेंस, यात्रियों ने क्या बताया?

"चारों ओर चीजें उड़ने लगी" सिंगापुर जा रही फ्लाइट में टर्बुलेंस, यात्रियों ने क्या बताया?

लंदन से सिंगापुर जा रही फ्लाइट को रास्ते में अचानक एयर टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>लंदन से सिंगापुर जा रही फ्लाइट में टर्बुलेंस से एक यात्री की मौत</p></div>
i

लंदन से सिंगापुर जा रही फ्लाइट में टर्बुलेंस से एक यात्री की मौत

सोर्स-@SingaporeAir

advertisement

लंदन से सिंगापुर जा रही एक फ्लाइट में 'टर्बुलेंस' से एक व्यक्ति की मौत और 79 लोग घायल हो गए हैं. सिंगापुर एयरलाइंस ने अपने बयान में बताया है कि फ्लाइट संख्या SQ321 20 मई को लंदन से सिंगापुर जा रही थी, जिसे रास्ते में एयर टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा. जिसते चलते फ्लाइट की बैंकॉक के Suvarnabhumi Airport पर इमरजेंसी लैंडिग कराई गई. यहां अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है.

एयरलाइंस ने मांगी माफी

घटना के बाद एयरलाइंस ने अपने बयान में बताया है कि लंदन से सिंगापुर जा रही फ्लाइट को रास्ते में अचानक एयर टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा. हम पुष्टि करते हैं कि इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. सिंगापुर एयरलाइंस मृतक के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती है. इस दर्दनाक अनुभव के लिए खेद है, हम माफी मांगते हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लाइट के एयर टर्बुलेंस के दौरान हुए हादसे में एक 73 साल के के ब्रिटिश नागरिक की मौत हो गई है. यात्री को एयर टर्बुलेंस के दौरान दिल का दौरा पड़ा था.

किन-किन देशों के यात्री थे सवार

बता दें, विमान में कुल 211 यात्री और 18 क्रू मेंबर सवार थे. सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट SQ321 लंदन के हीथ्रो से सिंगापुर जा रही थी. BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, विमान में सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया के 56 लोग सवार थे, ब्रिटेन के 47, सिंगापुर के 41, न्यूजीलैंड के 23 यात्री और मलेशिया के 16 यात्री सवार थे. इनके अलावा कनाडा से 2, जर्मनी से 1, भारत से 3, इंडोनेशिया से 2, आइसलैंड से 1, आयरलैंड से 4, इजराइल से 1, स्पेन से 2 और साउथ कोरिया से 1यात्री सवार थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यात्रियों ने क्या बताया?

BBC से बातचीत करते हुए उसी फ्लाइट में यात्रा कर रहे एंड्रयू ने बताया...

"अचानक से यात्रियों को सीट बेल्ट लगाने को कहा गया. बेल्ट लगाने के कुछ देर बाद विमान ऊपर-नीचे होने लगा. कैबिन के चारों ओर चीजें उड़ने लगी. एयर टर्बुलेंस बहुत गंभीर था. अब तक की गई यात्राओं में से मैंने कभी ऐसा महसूस नहीं किया."
एक यात्री द्जाफ्रान अजमीर ने बताया...
"ये सब कुछ एकदम से कुछ ही सेंकड में हुआ. जो लोग सो रहे थे, उन्हें काफी गंभीर चोटें आई हैं, क्योंकि उन्हें पता नहीं चला."

बता दें, 211 यात्रियों में से 143 और क्रू मेंबर को अन्य फ्लाइट से बुधवार सुबह बैंकॉक से सिंगापुर पहुंचा दिया गया है. वहीं, 79 घायल यात्री और 6 क्रू मेंबर का बैंकॉक में इलाज जारी है. प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग ने उस घटना की "गहन जांच" का वादा किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT