Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sri Lanka:विक्रमसिंघे के शपथ लेते ही सेना का आंदोलकारियों पर एक्शन,कई गिरफ्तार

Sri Lanka:विक्रमसिंघे के शपथ लेते ही सेना का आंदोलकारियों पर एक्शन,कई गिरफ्तार

Sri Lanka Crisis: राष्ट्रपति सचिवालय और गॉल फेस ग्रीन इलाके में सेना ने प्रदर्शन​कारियों पर एक्शन लिया है.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Sri Lanka: विक्रमसिंघे के शपथ के बाद सेना का एक्शन, आंदोलनकारियों के कैंप हटाए </p></div>
i

Sri Lanka: विक्रमसिंघे के शपथ के बाद सेना का एक्शन, आंदोलनकारियों के कैंप हटाए

(फोटो- पीटीआई)

advertisement

श्रीलंका (Sri Lanka) के नए राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) ने शपथ लेने के बाद आंदोलनकारियों के खिलाफ सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. शुक्रवार तड़के श्रीलंकाई सेना ने आंदोलनकारियों के खिलाफ कार्रवाई की. कोलंबो में राष्ट्रपति सचिवालय के पास गॉल फेस में पुलिस और सेना ने प्रदर्शनकारियों के टेंट उखाड़ दिए. वहां लगे बैरिकेड्स भी हटा दिए, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प हो गई. इस दौरान कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार भी किया गया.

आंदोलनकारियों और सेना के बीच झड़प

जानकारी के मुताबिक हथियार से लैस जवान बीती रात करीब 2 बजे प्रेसिडेंशियल सेक्रेटेरिएट की मेन गेट पर पहुंचे और आंदोलनकारियों द्वारा लगाए गए बैरिकेंडिग को हटाने लगे. गौरतलब है कि रानिल विक्रमसिंघे के बतौर राष्ट्रपति शपथ लेने के बाद आंदोलनकारियों ने पहले ही एलान कर दिया था कि वो शुक्रवार की दोपहर तक इलाके को खाली कर देंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरक्षाबलों ने आंदोलनकारियों पर बल प्रयोग भी किया है. वहीं सेना की कार्रवाई के दौरान प्रदर्शकारियों और जवानों में भिड़ंत भी हुई है. इसके बाद कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है.

साजिथ प्रेमदासा ने की कार्रवाई की निंदा

विपक्षी नेता साजिथ प्रेमदासा (Sajith Premdasa) ने इस कार्रवाई की निंदा की है. उन्होंने ट्वीट किया," शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के खिलाफ एक कायरतापूर्ण हमला, जो आज इस जगह को खाली करने पर सहमत थे." इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि इस कार्रवाई से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि को झटका लगा है.

105 दिन से राष्ट्रपति सचिवालय के बाहर धरना-प्रदर्शन

श्रीलंका में आर्थिक संकट गहराने के बाद पिछले 105 दिनों से राष्ट्रपति सचिवालय के बाहर धरना-प्रदर्शन चल रहा है. आपको बता दें कि 9 जुलाई को प्रदर्शनकारियों ने पूर्व राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के आवास पर कब्जा कर लिया था. जिसके बाद उन्हें वहां से भागना पड़ा था. इसके साथ ही राष्ट्रपति पद से इस्तीफा भी देना पड़ा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Jul 2022,11:16 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT