Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sri Lanka के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने इस्तीफा भेजा, सिंगापुर में ली पनाह

Sri Lanka के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने इस्तीफा भेजा, सिंगापुर में ली पनाह

Sri Lanka Crisis: Gotabaya Rajapaksa ने श्रीलंकाई संसद के स्पीकर को अपना इस्तीफा मेल किया

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Sri Lanka crisis </p></div>
i

Sri Lanka crisis

(फोटो- Altered By Quint)

advertisement

श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने आखिरकार अपना इस्तीफा पत्र (President Gotabaya Rajapaksa Resigns) स्पीकर को भेज दिया है. इतिहास के सबसे बड़े आर्थिक संकट के बीच श्रीलंकाई लोगों के विरोध का सामना कर रहे गोटाबाया ने अपना इस्तीफा संसद के स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्धने को मेल किया है.

स्पीकर के प्रेस सेक्रेटरी ने बयान जारी किया है कि "स्पीकर को श्रीलंका में सिंगापुर दूतावास के माध्यम से राष्ट्रपति राजपक्षे का त्याग पत्र मिला है. स्पीकर को सूचित कर दिया गया है कि डेटा की पुनः जांच और सभी कानूनी कार्यवाही पूरी करने के बाद, इस संबंध में आधिकारिक घोषणा कल घोषित की जाएगी"

श्रीलंका से भागकर मालदीव पहुंचे और फिर वहां से सिंगापुर पहुंचे गोटाबाया राजपक्षे ने तय तारीख से एक दिन बाद अपना इस्तीफा दिया है. NDTV की रिपोर्ट के अनुसार राजपक्षे के इस्तीफा देने की खबर सुनकर राजधानी कोलंबो में लोग खुशी में पटाखे फोड़ रहे हैं.

राष्ट्रपति का इस्तीफा उस दिन आया है जब प्रदर्शनकारियों ने घोषणा की है कि वे राष्ट्रपति भवन, राष्ट्रपति सचिवालय और प्रधान मंत्री ऑफिस सहित आधिकारिक भवनों पर अपना कब्जा समाप्त कर लेंगे.

सिंगापुर पहुंचे गोटाबाया, देश ने कहा- शरण नहीं मांगी है

श्रीलंका में भारी विरोध-प्रदर्शन के बीच देश से फरार चल रहे गोटाबाया आज मालदीव से सिंगापुर पहुंच गए. उन्होंने मालदीव से सऊदी एयरलाइंस की फ्लाइट ली और सिंगापुर पहुंचे.

इस बीच सिंगापुर के विदेश मंत्रालय ने अपने एक बयान में राजपक्षे द्वारा शरण/असाइलम की किसी भी मांग से इनकार किया है. मंत्रालय ने कहा कि श्रीलंका के राष्ट्रपति निजी यात्रा पर यहां आए हैं. मंत्रालय ने जोर देकर कहा, "उन्होंने शरण नहीं मांगी है और न ही उन्हें कोई शरण दी गई है."

बता दें कि राजपक्षे जब तक राष्ट्रपति थे तब तक उन्हें गिरफ्तारी से छूट प्राप्त थी. हिरासत में लिए जाने की संभावना से बचने के लिए ही उन्होंने देश से बाहर जाने के बाद ही पने पद से इस्तीफा दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Jul 2022,07:40 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT