advertisement
स्विस बैंक में जमा भारतीयों के पैसे में भारी इजाफा हुआ है. स्विस बैंक खातों में रखा गया पैसा साल 2017 में 50 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 7 हजार करोड़ रुपये हो गया. 4 साल में पहली बार स्विस बैंक में रखे भारतीयों के पैसे में इजाफा देखने को मिला है. स्विट्जरलैंड के सेंट्रल बैंक के ताजा आंकड़ों में ये जानकारी सामने आई है.
इससे पहले 3 साल यहां के बैंकों में भारतीयों के जमा रकम में लगातार गिरावट आई थी. अपनी बैंकिंग गोपनीयता के लिए पहचान बनाने वाले इस देश में भारतीयों के जमाधन में ऐसे समय दिखी बढ़ोतरी हैरान करने वाली है जबकि भारत सरकार विदेशों में कालाधन रखने वालों के खिलाफ अभियान चलाए हुए है. स्विस नेशनल बैंक (SNB) के सालाना आंकड़ों के मुताबिक, स्विस बैंक खातों में जमा भारतीय पैसा 2016 में 45 फीसदी घटकर 67.6 करोड़ फ्रेंक (करीब 4500 करोड़ रुपये) रह गया. ये रकम 1987 से इस आंकड़े के पब्लिकेशन की शुरुआत के बाद से सबसे कम थी.
SNB के आंकड़ों के मुताबिक, भारतीयों का स्विस बैंक खातों में सीधे तौर पर रखा गया धन 2017 में करीब 6891 करोड़ रुपये (99.9 करोड़ फ्रेंक) हो गया. वहीं प्रतिनिधियों या मैनेजरों के जरिए रखा गया धन इस दौरान 112 करोड़ रुपये (1.62 करोड़ फ्रेंक) रहा. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, स्विस बैंक खातों में जमा भारतीयों के धन में कस्टमर डिपॉजिट 3200 करोड़ रुपये, दूसरे बैंको के जरिए 1050 करोड़ रुपये शामिल है. इन सभी में 2017 में बढ़ोतरी हुई.
इस व्यवस्था का मकसद काले धन की समस्या से निजात पाना है. इस बीच स्विटजरलैंड के बैंकों का मुनाफा 2017 में 25% बढ़कर 9.8 अरब फ्रेंक हो गया. हालांकि इस दौरान इन बैंकों के विदेशी ग्राहकों की जमाओं में गिरावट आई. इससे पहले 2016 में ये मुनाफा घटकर लगभग आधा 7.9 अरब फ्रेंक रह गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)