Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Taiwan Election चीन विरोधी सत्तारूढ़ पार्टी ने जीता, लाई चिंग-ते होंगे अगले राष्ट्रपति

Taiwan Election चीन विरोधी सत्तारूढ़ पार्टी ने जीता, लाई चिंग-ते होंगे अगले राष्ट्रपति

Taiwan Election 2024: राष्ट्रपति बनने जा रहे लाई चिंग-ते को चीन 'ट्रबलमेकर' तक कह चुका है.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>Taiwan Election: सत्तारूढ़ चीन विरोधी पार्टी की नेता लाई चिंग-ते जीता राष्ट्रपति चुनाव- रिपोर्ट</p></div>
i

Taiwan Election: सत्तारूढ़ चीन विरोधी पार्टी की नेता लाई चिंग-ते जीता राष्ट्रपति चुनाव- रिपोर्ट

(फोटो- X/@ChingteLai)

advertisement

ताइवान (Taiwan) की सत्तारूढ़ पार्टी, डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (DPP) ने चुनाव जीत लिया है और उसके नेता लाई चिंग-ते अगले राष्ट्रपति होंगे. ताइवान की मुख्य विपक्षी पार्टी कुओमितांग (KMT) के उम्मीदवार होउ यू-इह को हार का सामना करना पड़ा है. लाई चिंग-ते की रनिंग मेट ह्सियाओ बी-खिम अगली उप-राष्ट्रपति होंगी. ह्सियाओ बी-खिम अमेरिका में ताइवान की राजदूत रह चुकी हैं.

ताइवान के इस चुनाव पर दुनिया की दो महाशक्तियों- चीन और अमेरिका की खास नजर थी. राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने वाली DPP चीन विरोधी स्टैंड के लिए जानी जाती है और वह ताइवान की अलग पहचान की वकालत करती है. राष्ट्रपति बनने जा रहे लाई चिंग-ते को चीन 'ट्रबलमेकर' (जो परेशानी खड़ा करे) तक कह चुका है.

लाई चिंग-ते ने चुनाव जीतने के बाद क्या कहा?

राष्ट्रपति चुनाव में फतह हासिल करने के बाद लाई ने कहा कि अपने एक्शन से ताइवान के लोगों ने चुनावों को प्रभावित करने के लिए बाहरी ताकतों के कोशिशों का सफलतापूर्वक विरोध किया है. हमें यकीन है कि केवल ताइवान के लोगों को ही अपना राष्ट्रपति चुनने का अधिकार है.

"DPP को सबसे बड़ा वोट शेयर मिला है, जिससे पता चलता है कि ताइवान आगे बढ़ने के सही रास्ते पर चलना जारी रखेगा."
लाई चिंग-ते

लाई ने कहा कि वह "ताइवान को चीन से जारी खतरे और धमकी से बचाने के लिए दृढ़ हैं" और वह यथास्थिति बनाए रखेंगे. उन्होंने कहा कि ताइवान में शांति और स्थिरता बनाए रखना एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है. उनकी सरकार चीन के साथ टकराव के स्थान पर बातचीत करेगी.

"हमने दुनिया को दिखाया कि..."

लाई चिंग-ते ने कहा कि मैं हमारे लोकतंत्र में एक नया चैप्टर लिखने के लिए ताइवान के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं. हमने दुनिया को दिखाया है कि हम अपने लोकतंत्र को कितना महत्व देते हैं. यह हमारी अटूट प्रतिबद्धता है.

उन्होंने आगे कहा कि ताइवान ने लोकतंत्र समुदाय के लिए जीत हासिल की है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

चुनावी मैदान कौन-कौन थे उम्मीदवार?

अबतक डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (DPP) को लीड करने वालीं, इंग-वेन के उत्तराधिकारी के रूप में लाई चिंग-ते राष्ट्रपति पद की दौड़ में थे. लाई चिंग-ते की रनिंग मेट (उप-राष्ट्रपति का उम्मीदवार) ह्सियाओ बी-खिम थीं, जो अमेरिका में ताइवान की पूर्व राजदूत हैं.

लाई चिंग-ते को शुरुआत में ताइवान की आजादी की अपनी मुखर वकालत के लिए पहचान मिली. हालांकि, बाद में उनका रुख "मौजूदा वक्त में जो स्थिति है" उसका समर्थन करने की ओर हो गया.

विरोधी मोर्चे पर कुओमितांग पार्टी (KMT) के मुख्य उम्मीदवार होउ यू-यी मैदान में थे. होउ एक पूर्व पुलिस अधिकारी और न्यू ताइपे शहर के मशहूर मेयर रह चुके हैं. वे एक कामकाजी वर्ग के बैकग्राउंड से आते हैं.

नवगठित ताइवान पीपुल्स पार्टी (TPP) की ओर से को वेन-जे (Ko Wen-je) राष्ट्रपति चुनाव की रेस में शामिल थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT