advertisement
अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जा करने के बाद तालिबान (Taliban) अपने बयानों में खुद की एक अलग तस्वीर पेश करने की कोशिश कर रहा है. दो प्रेस कॉन्फ्रेंस में तालिबान कह चुका है कि वो हर किसी को 'माफ' कर चुका है और संगठन सबकी सुरक्षा का ध्यान रखेगा. हालांकि, अफगानिस्तान से हर दिन आ रही खबरें इस उलट स्थिति बयां कर रही हैं. अब संयुक्त राष्ट्र (UN) के एक दस्तावेज में उसके कर्मचारियों के साथ मारपीट की भी बात सामने आई है.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने UN का एक आंतरिक सुरक्षा दस्तावेज देखा है, जिसमें तालिबान के UN कर्मचारियों को पीटने और उत्पीड़न करने की कई घटनाओं का जिक्र है.
वहीं, 23 अगस्त को तीन अज्ञात लोग एक अन्य UN स्टाफ सदस्य के घर पहुंचे. उन लोगों ने UN सदस्य के बेटे से उनके बारे में पूछा और धमकाने वाले अंदाज में कहा, "हम उसकी लोकेशन और वो क्या करता है, जानते हैं."
UN के आंतरिक सुरक्षा दस्तावेज में ऐसी कई घटनाओं का जिक्र है, जिन्हें रॉयटर्स ने 'छुपी हुई धमकी' बताया है. 10 अगस्त से ही UN दफ्तरों में लूट और स्टाफ सदस्यों के साथ मारपीट की घटनाएं होती रही हैं.
तालिबान कई मौकों पर अफगान और पश्चिमी देशों को आश्वासन दे चुका है कि वो लोगों के अधिकारों की रक्षा करेगा, लेकिन UN सदस्यों और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की खबरें लगातार आ रही हैं.
UN प्रवक्ता स्टेफनी दुजार्रिक ने कहा, "काबुल की अथॉरिटीज की जिम्मेदारी है कि वो UN परिसरों और स्टाफ की रक्षा करें. हम इस संबंध में उनके संपर्क में हैं."
संयुक्त राष्ट्र ने अफगानिस्तान में अपने 300 विदेशी स्टाफ को कजाखस्तान शिफ्ट कर दिया है. अभी भी देश में 3000 अफगान UN स्टाफ मौजूद हैं.
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त मिशेल बैचेलेट ने कहा कि तालिबान के कब्जे ने मानवाधिकारों के उल्लंघन के पिछले पैटर्न की वापसी की गंभीर आशंका पैदा कर दी है और कई अफगानों में हताशा पैदा कर दी है. उन्होंने कहा कि हाल के हफ्तों में, उनके कार्यालय को अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून के उल्लंघन के नागरिकों पर प्रभाव के साथ-साथ संघर्ष के पक्षों द्वारा मानवाधिकारों के उल्लंघन और मानवाधिकारों के हनन की कठोर और विश्वसनीय रिपोर्ट मिली है.
बैचेलेट ने कहा कि कई लोग अब सरकार या अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ काम करने वालों के खिलाफ तालिबान द्वारा प्रतिशोध से डरते हैं. वो लोग जिन्होंने मानव अधिकारों और न्याय को आगे बढ़ाने के लिए काम किया है या जिनकी जीवनशैली और विचारों को तालिबान की विचारधारा के खिलाफ माना जाता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)