ADVERTISEMENTREMOVE AD

अफगानों को 31 अगस्त के बाद भी देश छोड़ने देगा तालिबान: जर्मन राजदूत

US की Afghanistan से पूरी तरह निकासी की डेडलाइन 31 अगस्त है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अफगानिस्तान (Afghanistan) में जर्मनी के एम्बेसडर मार्कस पोट्जेल ने 25 अगस्त को बताया कि अमेरिकी निकासी की डेडलाइन के बाद भी तालिबान (Taliban) अफगानों को देश छोड़ने देगा. पोट्जेल का कहना है कि अफगानिस्तान छोड़ने के लिए सही दस्तावेज रखने वाले अफगान लोगों को तालिबान ने 31 अगस्त के बाद भी देश छोड़ने की इजाजत दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अमेरिका की अफगानिस्तान से पूरी तरह निकासी की डेडलाइन 31 अगस्त है. मार्कस पोट्जेल ने बताया कि उन्होंने 24 अगस्त को कतर के दोहा में तालिबान पॉलिटिकल ऑफिस के डिप्टी डायरेक्टर शेर अब्बास स्तानिकजई से मुलाकात की थी.

मार्कस ने ट्वीट किया, "डायरेक्टर स्तानिकजई ने मुझे आश्वासन दिया है कि वैध दस्तावेज रखने वाले अफगान लोगों को 31 अगस्त के बाद भी कमर्शियल उड़ानों में यात्रा करने का मौका मिलता रहेगा."

0

जर्मन राजदूत ने और क्या कहा?

मार्कस पोट्जेल ने बताया कि उन्होंने तालिबान नेता से अफगानिस्तान में राजनयिक और NGO मौजूदगी के लिए काबुल एयरपोर्ट के सुचारु संचालन की जरूरत पर बातचीत की.

राजदूत ने कहा कि जर्मनी ने अंतरराष्ट्रीय संगठनों के जरिए अफगान लोगों के लिए मानवीय मदद बढ़ाने का वादा किया है.

मार्कस ने कहा, "विकास सहयोग को दोबारा शुरू करना परिस्थितियों पर निर्भर करेगा, जैसा कि पिछली अफगान सरकार में भी होता था."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अफगानों की मदद करेंगे G7 देश

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि जी-7 के नेता इस बात पर सहमत हैं कि तालिबान के अधिग्रहण के बाद युद्धग्रस्त देश में मौजूदा स्थिति के बीच अफगान लोगों की मदद करना उनका सामूहिक नैतिक कर्तव्य है. वॉन डेर लेयेन ने 24 अगस्त को जी-7 नेताओं की एक बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हम सभी सहमत थे कि अफगान लोगों की मदद करना और जितना संभव हो सके उतना समर्थन देना हमारा नैतिक कर्तव्य है."

उन्होंने कहा, "इन सबसे कमजोर लोगों की रक्षा के लिए, यह स्पष्ट रूप से वैश्विक सहयोग का मामला है और इसे शुरू से ही इस तरह से निपटा जाना चाहिए. इन लोगों को तस्करों के हाथों में नहीं पड़ना चाहिए."

लेयेन ने कहा कि आयोग यूरोपीय संघ (ईयू) के बजट से आने वाली मानवीय सहायता को वर्ष 2021 के लिए "200 मिलियन यूरो (23.6 करोड़ डॉलर) से अधिक करने का प्रस्ताव रखेगा. इससे अफगानिस्तान में अफगानों की तत्काल जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×