advertisement
थाईलैंड ने कोरोनावायरस के सफल इलाज का दावा किया है. थाईलैंड के स्वास्थ्य मंत्री ने दावा किया है कि कोरोनावायरस संक्रमित एक चीनी महिला को फ्लू और एचआईवी के लिए इस्तेमाल होने वाली दवाओं को मिला कर दिया गया. इससे महिला की सेहत काफी सुधर गई.
महिला का इलाज करने वाले थाई डॉक्टर क्रिएंगसक एटिपोर्नवानिच ने रविवार को मंत्री के प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि 71 वर्षीय बीमार महिला को एंटी-वायरल दवाओं के कॉम्बिनेशन से बनी दवा के इलाज से फायदा हुआ. 48 घंटे के भीतर महिला कोरोनावायरस पॉजीटिव से निगेटिव हो गई.
इस बीच, चीन में कोरोनावायरस की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 425 तक पहुंच चुकी है, जबकि पॉजीटिव मामलों की संख्या 20,438 हो गई है. इस संक्रमण से सबसे ज्यादा लोगों की मौतें हुबेई प्रांत में हुई हैं. हुबेई की राजधानी वुहान में दिसंबर में कोरोनावायरस का संक्रमण फैलना शुरू हुआ था और अब यह संक्रमण दुनिया के कई हिस्सों में फैल गया है.
इस बीच, वुहान यूनिवर्सिटी से केरल के एक और छात्र के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ भारत में 3 फरवरी को इस रोग का तीसरा मामला दर्ज किया गया. केरल की एलडीएफ सरकार ने इस महामारी को ‘राज्य आपदा’ घोषित कर दिया है.
तीसरे मामले की पुष्टि के कुछ घंटे बाद राज्य की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कहा कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की सलाह पर इस संक्रामक रोग को ‘राज्य आपदा’ घोषित करने का फैसला लिया गया है. पिछले कुछ दिनों में त्रिशूर और अलप्पुझा में राज्य के दो स्टूडेंट में इस विषाणु की पुष्टि हुई है. इनमें से एक मेडिकल छात्रा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)