Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 थाईलैंड: मॉल में गोलीबारी करने वाला सैनिक ढेर, 26 लोगों की मौत

थाईलैंड: मॉल में गोलीबारी करने वाला सैनिक ढेर, 26 लोगों की मौत

पुलिस और हमलावर के बीच यह मुठभेड़ करीब 17 घंटे तक चली.

क्‍व‍िंट हिंदी
दुनिया
Updated:
थाईलैंड मॉल में गोली चलाने वाला शूटर सैनिक को ढेर किया गया
i
थाईलैंड मॉल में गोली चलाने वाला शूटर सैनिक को ढेर किया गया
(फोटो : ट्विटर)

advertisement

थाईलैंड के नाखोन रत्चासिमा शहर में एक मॉल में गोलीबारी कर करीब 26 लोगों को मौत के घाट उतारने वाले सिरफिरे जवान को आखिरकार मार गिराया गया. पुलिस और हमलावर के बीच यह मुठभेड़ करीब 17 घंटे तक चली. ‘क्राइम सप्रेशन डिवीजन’ के प्रमुख जीराभोब भुरिदेज ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया कि हमलावर करीब अंतरराष्ट्रीय समयानुसार देर रात दो बजे मारा गया.

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि थाईलैंड की स्पेशल पुलिस यूनिट के कमांडोज ने हमलावर को मार गिराया. इस पूरे अभियान में सैकड़ों सुरक्षा कर्मी शामिल थे. कोराट के एक डॉक्टर नारिनरात पित्चायाकमीन ने कहा, ‘‘मृतकों की आधिकारिक संख्या 26 है और 57 अन्य घायल हुए हैं.’’ इससे पहले मृतक संख्या 21 बताई गई थी.

थाईलैंड के उपप्रधानमंत्री अनुतिन चर्नविराकुल के मुताबिक बंदूकधारी को मौत के घाट उतारने के ऑपरेशन में शामिल एक पुलिस अधिकारी भी मारा गया. उन्होंने कहा, ‘‘ दुर्भाग्यवश उसे गोली लग गई और वह बच नहीं पाया.’’  

हमले के दौरान फेसबुक में पोस्ट की थी अपनी तस्वीर और वीडियो

हमलावर ने पूर्वोत्तर थाईलैंड के नाखोन रत्चासिमा शहर स्थित एक मॉल में शनिवार को गोलीबारी की थी. हमलावर का नाम सार्जेंट मेजर जकरापंत थोम्मा था, जो एक सैनिक था. बंदूकधारी ने फेसबुक पर अपनी तस्वीर पोस्ट कर ‘‘क्या मुझे आत्मसमर्पण करना चाहिए’’ और ‘‘ कोई भी मौत से नहीं बच सकता’’ जैसी बातें लिखी थी.
फेसबुक वीडियो में (बाद में जिसे हटा दिया गया) हमलावर सेना का हेलमेट पहने हुए खुली जीप में सवार दिख रहा था और कह रहा था, ‘‘ मैं थक गया हूं... मैं अब उंगलियों को और नहीं दबा सकता.’’

फेसबुक के एक प्रवक्ता ने इस पूरे वाकये पर कहा, ‘‘ हमने अपनी सेवा से बंदूकधारी का अकाउंट हटा दिया है और हम इस घटना से सम्बंधित हर कंटेंट को जल्द से जल्द हटाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं.’’

थाईलैंड के PM ने बताई हमले की वजह

थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओ-चा ने रविवार को बताया कि एक मॉल में भीषण गोलीबारी करने वाले हमलावर ने किसी ‘‘निजी परेशानी’’ के चलते यह हमला किया. प्रयुत ने कहा, ‘‘यह थाईलैंड में अपेक्षित नहीं है और मैं चाहता हूं कि ऐसा दोबारा कभी ना हो.’’ प्रयुत ने बताया कि बंदूकधारी के हमले का मकसद एक घर की बिक्री से जुड़ा है.

(इनपुट: PTI)

ये भी पढ़ें- 16 साल तक 20 किमी दूर रह रहे थे ‘लापता’ पिता, मौत के बाद पता चला

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Feb 2020,12:45 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT