Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Thailand Mass Shooting: टीचर की आंखों देखी -'उसने चाकू और बंदूक दोनों से मारा'

Thailand Mass Shooting: टीचर की आंखों देखी -'उसने चाकू और बंदूक दोनों से मारा'

Thailand Shootout: टीचर ने बताया कि उसके हाथ में बंदूक और चाकू दोनों थे, वह बच्चों को चाकू से काट रहा था.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>थाईलैंड शूटआउट: टीचर ने बताया आंखों देखा हाल-'उसने चाकू से लोगों को मारा'</p></div>
i

थाईलैंड शूटआउट: टीचर ने बताया आंखों देखा हाल-'उसने चाकू से लोगों को मारा'

(फोटो- ट्विटर)

advertisement

गुरुवार 6 अक्टूबर को थाईलैंड (Thailand) के प्रीस्कूल में मास शूटिंग हुई, जिसमें कुल 34 लोगों की मौत हो चुकी है. चाइल्ड सेंटर में जब यह कांड हुआ, वो बच्चों के सोने का समय होता है. जिस हमलावर ने लोगों पर गोलियां बरसाईं वो एक पूर्व पुलिस जवान था. उसने इस घटना को अंजाम देने के बाद अपनी पत्नी और बच्चे की हत्या की, उसके उसके बाद खुद को भी गोली मार ली. इस मामले से संबंधित कुछ नई जानकारियां सामने आ रही हैं, जो चौकाने वाली हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक इस वारदात के चश्मदीद एक टीचर ने बताया कि हमलावर युवक ने केवल फायरिंग से ही हत्या नहीं की, बल्कि चाकू से भी कई लोगों पर वार किया.

उन्होंने बताया कि इस वारदात में हम लोग बच गए. मैंने सोचा नहीं था कि हमलावर अंदर नहीं आएगा, क्योंकि उसने अन्य दो शिक्षकों की हत्या कर दी थी. हमलावर युवक ने बच्चों को पकड़ लिया, उसके बाद हमने दूसरे शिक्षकों को बताने की कोशिश की, लेकिन वो फोन पर बात कर रहे थे.

टीचर ने बताया कि उसके हाथ में बंदूक और चाकू दोनों थे, वह बच्चों को चाकू से काट रहा था. उसने बंदूक का इस्तेमाल नहीं किया, वह लगातार हमला कर रहा था. ये पूरी वारदात एक चाकू से अंजाम दी गई.

हममें से तीन टीचर बाहर निकल आए थे. डेकेयर सेंटर के टीचर ने अपना नाम नहीं बताते हुए कहा कि हमलावर के हाथ में जो चाकू थी वो घास काटने जैसी घुमावदार थी. मैंने केवल हैंडल देखा, यह एक चाकू था. मैंने कभी नहीं सोचा था कि वह इतना क्रूर होगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रिपोर्ट के मुताबिक एक अन्य टीचर ने बताया कि हमलावर एक कार से बाहर निकला और उसने तुरंत एक आदमी को गोली मार दी, जो खाना खा रहा था. जब हमलावर फिर से बंदूक लोड करने के लिए रुका, तो शिक्षक को अंदर भागने का मौका मिल गया.

एक अन्य चश्मदीद ने कहा कि डे-केयर सेंटर के कर्मचारियों ने दरवाजा बंद कर दिया था, लेकिन संदिग्ध ने अंदर घुसकर गोली मार दी.

पुलिस ने संदिग्ध की पहचान 34 वर्षीय पूर्व पुलिस अधिकारी पन्या कामराप के रूप में की है. पुलिस मेजर जनरल पैसल ल्यूसोम्बून ने एक इंटरव्यू में बताया कि आरोपी को इस साल की शुरुआत में ड्रग्स चार्ज के कारण नौकरी से निकाल दिया गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT