ADVERTISEMENTREMOVE AD

Thailand attack: थाईलैंड के प्रीस्कूल में शूटआउट, 23 बच्चों समेत 35 लोगों की मौत

Thailand preschool mass shooting: गोलीबारी के बाद हमलावर घर पहुंचा और अपनी पत्नी-बच्चे के साथ खुद को भी मार डाला

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Thailand preschool mass shooting: थाईलैंड के एक प्रीस्कूल में गोलीबारी की घटना सामने आई है जिसमें 22 बच्चों सहित 34 लोग मारे गए हैं. हमलावर, जो पूर्व पुलिसकर्मी है, प्रीस्कूल में गोलीबारी के बाद अपने घर पहुंचा और खुद को गोली मारने से पहले अपनी पत्नी और बच्चे को भी मार डाला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यह हमला थाईलैंड के नोंग बुआ लाम्फू के उत्तर-पूर्वी प्रांत में उथाई सावन शहर में हुआ है.

मारे गए बच्चों में सबसे छोटे की उम्र दो साल से भी कम थी

द गार्डियन की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस और स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि करीब 30 बच्चे इस प्रीस्कूल सेंटर में मौजूद थे जब बंदूकधारी हमवालार बिल्डिंग में दाखिल हुआ. यह बच्चों का नैप टाइम (सोने का वक्त) था. मारे गए 22 बच्चों में सबसे छोटे की उम्र दो साल से भी कम थी.

स्थानीय अधिकारी ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि हमलावर ने पहले आठ महीने की गर्भवती टीचर सहित स्टाफ के चार या पांच सदस्यों को गोली मारी. अधिकारी के अनुसार "पहले तो लोगों को लगा कि पटाखे फूट रहे है."

स्थानीय पुलिस ने कहा कि हमलावर एक शॉटगन, एक पिस्तौल और एक चाकू से लैस था और गोलीबारी के बाद वह एक गाड़ी में बैठकर मौका-ए-वारदात से भाग गया. डेली न्यूज अखबार ने बताया कि हमलावर भागकर अपने घर लौट आया और अपनी पत्नी और बच्चे के साथ खुद को भी मार लिया.

एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने एक टीवी चैनल को बताया कि बंदूकधारी हमलावर को पिछले साल ही पुलिस बल से छुट्टी दे दी गई थी.

थाईलैंड के पीएम Prayuth Chan-ocha ने फेसबुक पर एक बयान जारी कर मारे गए बच्चों और लोगों के परिवारों और घायलों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा, "मैंने पुलिस प्रमुख को तुरंत इलाके में जाने और सभी संबंधित एजेंसियों को ​​प्रभावित लोगों की तत्काल मदद करने के आदेश दिए हैं."

बता दें कि थाईलैंड में इस तरह की बड़े पैमाने पर गोलीबारी की घटना कम ही होती है. लेकिन इससे पहले 2020 में एक प्रॉपर्टी डील से नाराज एक सैनिक ने कम से कम 29 लोगों की जान ले ली और इस घटना में 57 घायल हो गए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×