advertisement
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे के बीच वहां दी जाने वाली मानवीय सहायता को दोगुना करने का फैसला किया है. रिपोर्ट के अनुसार,
जॉनसन ने संसद के सदन को संबोधित करते हुए कहा, "ब्रिटेन अफगानिस्तान को दी जाने वाली मानवीय और विकास सहायता की राशि को दोगुना कर उसे कुल 286 मिलियन पाउंड तक पहुंचाएगा."
जॉनसन ने यह भी बताया कि, ब्रिटेन अफगान से लोगों को निकालने के लिए अतिरिक्त 800 सैनिकों को भी तैनात करेगा और संसद को आश्वासन दिया कि "सरकार इस ऑपरेशन को तब तक जारी रखेगी जब तक हवाई अड्डे पर परिस्थितियां अनुमति देती हैं.
इस मुद्दे पर, विपक्षी दलों ने भी सैनिकों को तैनात करने के जॉनसन के फैसले का समर्थन किया है.
बता दें कि, दुनिया अफगानिस्तान के घटनाक्रमों पर बारीकी से नजर बनाए हुए है और अपने लोगों को सुरक्षित करने के उद्देश्य से अफगानिस्तान से अपने नागरिक को निकालने के लिए लगातार प्रयासरत है.
इसी बीच, अफगानिस्तान पर कब्जा किये हुए तालिबान से नकदी को दूर रखने के लिए, बाइडेन प्रशासन ने मंगलवार को लगभग 9.5 बिलियन अमरीकी डालर के अफगान भंडार को फ्रीज कर दिया है.
इन्ही घटनाक्रमों के बीच, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अफगानिस्तान के तालिबान अधिग्रहण का समर्थन किया है. इमरान ने कहा है कि उनका देश सभी "अफगान नेताओं" से संपर्क बना रहा है और युद्ध में तबाह हुए इस देश के लोगों को आर्थिक रूप से समर्थन देने के लिए, अन्य देशों से भी "बने रहने" का आग्रह किया है.
तालिबान नेता दोहा में भविष्य की सरकारी योजनाओं पर चर्चा कर रहे हैं और अफगानिस्तान में सरकार बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय और अंतर-अफगान पार्टियों के संपर्क में हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)