advertisement
बांग्लादेश के ब्राह्मणबाड़िया जिले में मंगलवार को दो ट्रेनों की टक्कर में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और 58 घायल हो गए. पुलिस प्रमुख अनिसुर रहमान ने समाचार एजेंसी एफे न्यूज को बताया कि यह हादसा तड़के लगभग तीन बजे हुआ, जब ढाका जाने वाली और चटगांव जाने वाली ट्रेनें एक ही ट्रैक पर चल रही थीं.
दुर्घटनास्थल कस्बा क्षेत्र के प्रशासनिक प्रमुख मसूद आलम के मुताबिक, वहां बचाव के प्रयासों के दौरान 16 शव बरामद किए गए, हालांकि हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.
पुलिस प्रमुख ने बताया कि अब तक 58 लोग घायल पाए गए हैं, उनमें कई की हालत गंभीर है और उन्हें ब्राह्मणबाड़िया के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. हादसे के वक्त ज्यादातर यात्री सो रहे थे.
फिलहाल अधिकारी यह पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं कि दो ट्रेनें एक ही ट्रैक पर कैसे आ गईं.
(इनपुट: आईएएनएस)
ये भी पढ़ें- अमृतसर हादसा: एक साल बाद भी ट्रेन की आवाज सुन कांपने लगते हैं लोग
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)