advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उस डील पर अपनी सहमति जाहिर की है, जो चीनी स्वामित्व वाली वीडियो-शेयरिंग ऐप TikTok को अमेरिका में ऑपरेशन जारी रखने की अनुमति देगी.
ट्रंप ने रिपोटर्स से कहा कि उन्होंने TikTok और अमेरिकी कंपनियों Oracle और Walmart के बीच पार्टनरशिप को अपनी 'ब्लेसिंग' दे दी हैं.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, अमेरिकी ट्रेजरी ने एक बयान में कहा है, “पूरे अमेरिकी डेटा को प्रोटेक्ट करने के लिए Oracle प्रमुख तकनीकी और सुरक्षा जिम्मेदारियों के लिए जिम्मेदार होगी.''
ट्रंप ने कहा कि नई कंपनी "पूरी तरह से Oracle और Walmart द्वारा नियंत्रित होगी." Oracle ने बताया है कि वो TikTok ग्लोबल में 12.5% हिस्सेदारी लेगी.
बता दें कि ट्रंप ने 14 अगस्त को एग्जीक्यूटिव ऑर्डर जारी करते हुए ByteDance को अमेरिका में अपनी उन संपत्तियों को बेचने का आदेश दिया था, जिनके सहारे कंपनी लोकप्रिय मोबाइल ऐप का अमेरिका में परिचालन करती है.
ट्रंप ने ByteDance को TikTok से अमेरिका में हासिल या सृजित किसी भी तरह के डेटा (सूचना/आंकड़ा) भी देने/वहीं बेचने को कहा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)