advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एयरस्ट्राइक में मारे गए ईरानी कद्स फोर्स के हेड कासिम सुलेमानी को नई दिल्ली तक आतंकी साजिश के लिए जिम्मेदार ठहराया है.
ट्रंप ने कहा कि सुलेमानी की 'बीमार मनोभावना' की वजह से निर्दोष लोगों की जान गई थी. इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने आरोप लगाया कि नई दिल्ली और लंदन तक आतंकी साजिशों में सुलेमानी का हाथ था.
न्यूज एजेंसी एपी को एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया था कि अल मुहानदीस एक काफिले के साथ सुलेमानी को लेने के लिए एयरपोर्ट आए थे, जिनका विमान लेबनान या सीरिया से आया था. इसके बाद कार्गो एरिया के पास अमेरिका की एयरस्ट्राइक हुई.
इस हमले को लेकर व्हाइट हाउस ने कहा था, ''राष्ट्रपति के निर्देश पर अमेरिकी सेना ने विदेश में अमेरिकी कर्मियों की रक्षा के लिए रक्षात्मक कार्रवाई की है, जिसमें ईरानी कद्स फोर्स के हेड कासिम सुलेमानी की मौत हो गई है.''
व्हाइट हाउस ने इसके आगे कहा था, ''जनरल सुलेमानी इराक और पूरे क्षेत्र में अमेरिकी राजनयिकों और सर्विस मेंबर्स पर हमले की योजना बना रहे थे.'' वहीं, अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा था, ''जनरल सुलेमानी और उनका कद्स फोर्स सैकड़ों अमेरिकियों और बाकी गठबंधन सहयोगियों के सदस्यों की मौत और हजारों को जख्मी करने के लिए जिम्मेदार थे.''
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने ईरानी समकक्ष जवाद जरीफ से कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद पैदा हुए तनाव के बारे में बात की है. जयशंकर ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, "हमने माना कि मामला गंभीर हो गया है. तनाव के स्तर को लेकर भारत चिंता में है. हम संपर्क में रहेंगे."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)