Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Turkey-Syria Earthquake: तुर्की-सीरिया एक और भूकंप का झटका, तीव्रता 7.5 मापी गयी

Turkey-Syria Earthquake: तुर्की-सीरिया एक और भूकंप का झटका, तीव्रता 7.5 मापी गयी

Turkey-Syria second Earthquake: 7.8 की तीव्रता वाले पहले जानलेवा भूकंप में ही 1400 से अधिक लोगों की मौत हो गयी है

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Turkey Earthquake: एक और भूकंप से दहला तुर्की, इसबार तीव्रता 7.5 मापी गयी</p></div>
i

Turkey Earthquake: एक और भूकंप से दहला तुर्की, इसबार तीव्रता 7.5 मापी गयी

null

advertisement

Turkey- Syria Earthquake: अभी तुर्की और सीरिया 7.8 की तीव्रता वाले जानलेवा भूकंप के झटके से उबरे नहीं थे कि दक्षिण-पूर्वी तुर्की में दूसरा भूकंप आया है, जिसका केंद्र कहारनमारस शहर के पास है. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा कि इस दूसरे भूकंप की तीव्रता 7.5 मापी गयी है.

बता दें कि तुर्की और सीरिया में सोमवार की सुबह आए भूकंप ने हजारों लोगों की जान ले ली है. तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप एर्दोगन ने बताया है कि भूकंप के कारण अकेले तुर्की में 912 लोग मारे गए हैं.

दूसरे बड़े भूकंप की तीव्रता भी 7 के पार

यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) ने कहा कि प्रारंभिक आंकड़ों से पता चला है कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.7 मापी गई थी, और इसका केंद्र 2 किमी की गहराई पर कहारनमारस, तुर्की के उत्तर-पूर्व में 67 किमी (42 मील) दूर था. तुर्की के डिजास्टर एंड इमरजेंसी मैनेजमेंट अथॉरिटी ने कहा कि यह 7.6 तीव्रता और अधिक गहराई पर थोड़ा छोटा था.

तुर्की के आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने कहा कि यह "आफ्टरशॉक नहीं" था और आज सुबह के भूकंप से "स्वतंत्र" था. पहले भूकंप के बाद कहमनमारस में कम से कम 70 लोगों की मौत हो चुकी है.

तुर्की और सीरिया में पहला भूकंप तब आया था जब स्थानीय समयानुसार सुबह के 4 बने लोग सो रहे थे. यह भूकंप रिक्टर पैमाने पर 7.8 मापा गया, जो कम से कम एक सदी में इस क्षेत्र के सबसे शक्तिशाली भूकंपों में से एक है. खराब मौसम के कारण खोज और बचाव कार्य प्रभावित हुआ है. तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा कि अब तक 45 से अधिक देशों ने सहायता की पेशकश की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 06 Feb 2023,04:44 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT