Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Turkey-Syria Earthquake के बाद रुलाने और उम्मीद देने वाली 8 कहानियां- तस्वीरें

Turkey-Syria Earthquake के बाद रुलाने और उम्मीद देने वाली 8 कहानियां- तस्वीरें

Turkey Syria Earthquake में टूटे ख्वाबों, बिछड़े लोगों और उम्मीद की कहानियां.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>Turkey-Syria Earthquake के बाद रुलाने और उम्मीद देने वाली 8 कहानियां- तस्वीरें</p></div>
i

Turkey-Syria Earthquake के बाद रुलाने और उम्मीद देने वाली 8 कहानियां- तस्वीरें

(फोटो- पीटीआई)

advertisement

तुर्की और सीरिया में आए भूकंप (Turkey Syria Earthquake) ने दोनों देशों में तबाही ला दी है. मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. इस दौरान कुछ दर्द की तो कुछ उम्मीद देती तस्वीरें भी सामने आई हैं. तस्वीरों के जरिए कुछ कहानियां बताई और सुनाई जा रही हैं.

तुर्की और सीरिया में भूकंप ने जोरदार तबाही मचाई है. इस क्रम में एक बच्ची, जो पैदा होते ही मलबे का शिकार बन गई...उसकी फोटो देखकर लोगों की आंखों में आंसू आ गए. तुर्की के अलेप्पो प्रांत में अफ्रिन में एक बच्ची ने मलबे के बीच आंख खोला. उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है. उत्तर पश्चिम में रहने वाले रिश्तेदारों और एक डॉक्टर का कहना है कि इस शिशु को लोगों ने रोते हुए पाया. मां के जन्म देने के बाद ही मलबे के नीचे दबी हुई थी.

(फोटो- पीटीआई)

मंगलवार, 7 फरवरी को दक्षिण-पूर्वी तुर्की के गाजियांटेप में भूकंप में नष्ट हो गई एक इमारत के मलबे में जिंदा बचे लोगों की तलाश करती गम में डूबी हुई तीन महिलाएं इमरजेंसी टीम की ओर उम्मीद की नजरों से देख रही हैं. बता दें कि सीरिया और तुर्की में आए भूकंप के बाद पैदा हुए हालातों से निपटने के लिए भारत सहित कई देशों ने मदद और रेस्क्यू टीम भेजी है, जो वहां फंसे लोगों को निकालने में मदद कर रही हैं.

दक्षिणी तुर्की के हैटे (Hatay) में भूकंप के 2 दिन बाद बुधवार को एक ढही हुई इमारत से बच्चे को बचाते हुए. कई नागरिकों को मलबों से सुरक्षित निकाला जा रहा है, तो दूसरी तरफ हर रोज मौतों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. 

(फोटो-पीटीआई)

बुधवार, 8 फरवरी, 2023 को दक्षिणी तुर्की के कहारनमारस में मलबे का ढेर बन चुकी एक इमारत के सामने दो महिलाएं रोती हुई नजर आईं, जो अपने परिजनों की खोज में परेशान हैं. रेस्क्यू टीमें लोगों की उम्मीद बनकर अपने काम को अंजाम दे रही हैं. ये महिला अपने घर के किसी सदस्य का दस्ताना लेकर उसकी शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है.

(फोटो- पीटीआई)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बुधवार, 8 फरवरी, 2023 को दक्षिणी तुर्की के कहारनमारस में इमरजेंसी सेवाओं के कर्मचारियों ने एक युवा लड़की को बचाया. तुर्की और सीरिया में पूरी रात बचाव दलों ने काम किया. जिन लोगों के घर के लोग भूकंप के बाद गायब हैं, उनकी उम्मीदें अपने लोगों के जिंदा मिलने के लिए  बढ़ रही हैं. 

(फोटो- पीटीआई)

तुर्की सेना के कमांडो ने दक्षिणी तुर्की के हैटे में बुधवार, 8 फरवरी को इमारतों के मलबे के नीचे से एक दस वर्षीय लड़की कुब्रा को सुरक्षित बाहर निकाला. बर्फीली ठंड बचाव टीमों में बाधा बन रही है क्योंकि वे अभी भी मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए काम कर रहे हैं.

(फोटो- पीटीआई)

दक्षिणी तुर्की के एलबिस्तान में मंगलवार, 7 फरवरी की देर रात मलबे से एक बच्चे के शव मिलने के बाद उसके परिजनों का बुरा हाल. 

(फोटो- पीटीआई)

मंगलवार, 7 फरवरी को दक्षिणी तुर्की के एलबिस्तान कहारनमारस में एक ढही हुई इमारत के मलबे से एक महिला को रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला. 

(फोटो- पीटीआई)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT