advertisement
तुर्की (Turkey Earthquake) और सीरिया (Syria Earthquake) में भूकंप के झटके ने तबाही ला दी है, तबाही इतनी बढ़ी कि इमारतें ढह गई और दोनों देशों को मिलाकर 7,900 लोगों की मौत हो गई है. यह आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है. कई मार्मिक और तबाही की तस्वीरें, वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. सीरिया का एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें दो छोटे बच्चे मलबे के नीचे दबे हैं और बाहर निकले की गुहार लगा रहे हैं.
वीडियो में दिखाई दे रहे दोनों बच्चे मलबे के नीचे दबे हैं और दोनों भाई-बहन हैं. बहन ने अपने भाई के सिर पर हाथ ढक रखा है. बच्ची अपनी भाषा में केवल एक ही बात कह रही थी कि "हमें बाहर निकालो".
रेस्क्यू टीम ने दोनों को सुरक्षित मलबे से बाहर निकाल लिया. इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. हालांकि दोनों बच्चे सुरक्षित हैं और दोनों की हॉस्पिटल से एक तस्वीर भी सामने आई हैं जो वीडियो में देख सकते हैं.
वीडियो में आप आगे देखेंगे कि तुर्की के इलाके में कई पक्षी इतने ज्यादा चहक रहे हैं जैसे वे किसी बात कोई संकेत दे रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि यह दावा किया गया कि वह क्लिप भूकंप से कुछ देर पहले की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)