Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Twitter के नए CEO होंगे पराग अग्रवाल, जैक डॉर्सी ने दिया इस्तीफा

Twitter के नए CEO होंगे पराग अग्रवाल, जैक डॉर्सी ने दिया इस्तीफा

ट्वीट में जैक डॉर्सी ने साफ लिखा- Twitter के CEO पद को छोड़ने का निर्णय उनका खुद का है

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
<div class="paragraphs"><p>जैक डॉर्सी ने ट्विटर के CEO पद से दिया इस्तीफा, ट्वीट कर दी जानकारी</p></div>
i

जैक डॉर्सी ने ट्विटर के CEO पद से दिया इस्तीफा, ट्वीट कर दी जानकारी

(फाइल फोटो: twitter)  

advertisement

ट्विटर (Twitter) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) जैक डॉर्सी (Jack Dorsey) ने अपने पद दे इस्तीफा दे दिया है . उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी पुष्टि की है. अपने ट्वीट में जैक डॉर्सी ने CEO पद छोड़ने के पीछे तीन कारण बताए हैं. जिसमे पहले कारण के रूप में ट्विटर के अगले सीईओ पराग अग्रवाल का जिक्र किया है और बताया है पूरे बोर्ड को एक मत से उन्हें अगले सीईओ के रूप में नियुक्त किया है.

ट्वीट में जैक डॉर्सी ने साफ लिखा है कि ट्विटर के सीईओ पद को छोड़ने का निर्णय उनका खुद का है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इससे पहले न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने यह खबर मामले से परिचित एक व्यक्ति के हवाले से प्रकाशित की थी है. डॉर्सी ने 2006 में ट्विटर की स्थापना में मदद की थी.

गौरतलब है कि 45 वर्षीय जैक डॉर्सी ट्विटर के CEO होने के साथ-साथ पेमेंट कंपनी स्क्वायर इंक के प्रमुख भी हैं और हाल ही में क्रिप्टोकरेंसी में दिलचस्पी ले रहे हैं.

पिछले साल जैक डॉर्सी को उस समय ट्विटर के CEO पद से इस्तीफा देने के दबाव का सामना करना पड़ा था जब ट्विटर के स्टेकहोल्डर इलियट मैनजमेंट ने उन्हें बदलने की मांग की थी. इलियट मैनजमेंट के संस्थापक और अरबपति निवेशक पॉल सिंगर का कहना था कि ट्विटर के प्रबंधन के साथ एक समझौते पर पहुंचने से पहले, डॉर्सी दोनों सार्वजनिक कंपनियों ( ट्विटर , स्क्वायर इंक) में से किसी एक के सीईओ के पद को छोड़ दें.

जैक डॉर्सी, जिन्होंने सोशल मीडिया दिग्गज ट्विटर की स्थापना की, ने 2008 तक सीईओ के रूप में कार्य किया. 2008 में उन्हें इस भूमिका से बाहर कर दिया गया. लेकिन पूर्व सीईओ डिक कोस्टोलो के पद छोड़ने के बाद वह 2015 में सीईओ के रूप में ट्विटर में लौट आए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 29 Nov 2021,08:46 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT