ADVERTISEMENTREMOVE AD

CEO जैक डॉर्सी को हटाना चाहता है ट्विटर का एक शेयर होल्डर: सूत्र

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हेज फंड एलियटमैनेजमेंट कॉर्प ने ट्विटर में बड़ी हिस्सेदारी जमा कर ली है. अब वो ट्विटर में बदलाव की आवाज उठा रहा है. इसके अलावा हेज फंड ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी को हटाने की मांग भी कर रहा है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मामले से जुड़े 2 लोगों ने इसकी पुष्टि की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्विटर उन कुछ अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनियों में से है, जिन्हें उनके फाउंडर चला रहे हैं लेकिन कंट्रोल नहीं करते हैं. इससे शेयरहोल्डर को बराबर के वोटिंग अधिकार मिल जाते हैं. डॉर्सी ट्विटर में सिर्फ 2% के ही मालिक हैं.

एलियट की स्थापना करोड़पति पॉल सिंगर ने की थी. सूत्रों के मुताबिक, सिंगर ट्विटर के आठ-सदस्य बोर्ड में अपने लोग बैठाना चाहते हैं. बोर्ड के तीन डायरेक्टर आने वाली सालाना शेयरहोल्डर मीटिंग में चुनाव के लिए खड़े हो रहे हैं.  

अभी तक ये पता नहीं चला है कि एलियट डॉर्सी की जगह किसे सीईओ के तौर पर चाहता है और कंपनी की ट्विटर में कितनी हिस्सेदारी है. न्यूयॉर्क स्थित इस कंपनी ने हाल के महीनों में eBay से लेकर सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प को टारगेट किया है.

कौन हैं जैक डॉर्सी?

43 वर्षीय जैक डॉर्सी सिलिकॉन वैली के प्रभावशाली एंटरप्रेन्योर में से एक हैं. डॉर्सी Square Inc भी चलाते हैं. ये एक मोबाइल पेमेंट कंपनी है और इसकी स्थापना डॉर्सी ने ही की थी.

निवेशकों ने इस व्यवस्था पर 2015 तक कोई सवाल नहीं उठाया. ये वो समय था जब डॉर्सी दोबारा ट्विटर के सीईओ बने थे. हालांकि, नवंबर में उन्होंने ऐलान किया कि वो छह महीने के लिए अफ्रीका जाना चाहते हैं. इस ऐलान पर कई एनालिस्ट ने उनके मैनेजमेंट पर सवाल उठाया था.

डॉर्सी ने 2006 में ट्विटर की स्थापना में मदद की थी. वो 2008 तक इसके सीईओ रहे थे. फिर उनकी जगह कंपनी के को-फाउंडर एव विलियम्स ने ले ली थी. विलियम्स ने डॉर्सी पर खराब मैनेजर और ट्विटर की प्रोफिटेबिलिटी पर ध्यान न देने का आरोप लगाया था.  

डॉर्सी दो कंपनी चलाने वाले पहले सीईओ नहीं हैं. स्टीव जॉब्स ने एपल के साथ ही एनिमेटेड मूवी स्टूडियो पिक्सर भी चलाया था. वहीं, एलन मस्क टेस्ला मोटर्स के साथ ही SpaceX को भी चला रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×