advertisement
सोमवार, 17 जनवरी को हाउती विद्रोहियों ने यूएई (UAE) के आबू धाबी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और उसके आस-पास के क्षेत्रों में अटैक किया था, जिसने नागरिकों की मौत हो गई थी. उसके बाद सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन ने यमन की राजधानी साना में हवाई अटैक किए थे, जिसके बाद देश में नागरिकों के संघर्ष जैसी स्थिति हो चुकी है. इसके कुछ दिनों बाद अब यूएई ने एक महीने के लिए ड्रोन उपयोग पर बैन लगाने का फैसला लिया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक आदेश में कहा गया है कि एक महीने तक लगे इस प्रतिबंध के दौरान दिशानिर्देशों की अवहेलना करने वाले किसी भी व्यक्ति पर कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी.
मंत्रालय ने कहा कि यह आदेश हाल ही में हुई गतिविधियों के बाद लिया गया है.
बता दें कि पिछले दिनों हाउती विद्रोहियों के द्वारा अबू धाबी में तेल टैंकरों और एयरपोर्ट पर किए गए हमले में तीन लोगों की मौत हुई थी और इस दौरान 6 लोग घायल हुए थे.
संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी के नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन का हिस्सा है, जो ईरान समर्थित हाउतियों के खिलाफ यमन की सरकार का समर्थन करता है.
हाउतियों विद्रोहियों ने सऊदी अरब के खिलाफ बार-बार सीमा पार से हमले किए हैं, लेकिन 17 जनवरी को पहली बार यूएई के बॉर्डर के अंदर यमनी विद्रोहियों द्वारा हमल किए गए थे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक अबू धाबी में हुए हमलों की वजह से कच्चे तेल की कीमतों में सात साल रिकॉर्ट टूटा है. बता दें कि तेल की बड़ी कंपनी मानी जाने वाली एडीएनओसी स्टोरेज सुविधाओं के पास टैंकों में विस्फोट किया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)