Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UAE में एक महीने के लिए ड्रोन पर लगा बैन, हाउती विद्रोहियों के हमले के बाद फैसला

UAE में एक महीने के लिए ड्रोन पर लगा बैन, हाउती विद्रोहियों के हमले के बाद फैसला

पिछले दिनों हाउती विद्रोहियों ने यूएई के तेल ठिकानों पर हवाई अटैक किया था

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>यूएई ने लगाया ड्रोन पर प्रतिबंध</p></div>
i

यूएई ने लगाया ड्रोन पर प्रतिबंध

(फोटो- क्विंट हिन्दी)

advertisement

सोमवार, 17 जनवरी को हाउती विद्रोहियों ने यूएई (UAE) के आबू धाबी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और उसके आस-पास के क्षेत्रों में अटैक किया था, जिसने नागरिकों की मौत हो गई थी. उसके बाद सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन ने यमन की राजधानी साना में हवाई अटैक किए थे, जिसके बाद देश में नागरिकों के संघर्ष जैसी स्थिति हो चुकी है. इसके कुछ दिनों बाद अब यूएई ने एक महीने के लिए ड्रोन उपयोग पर बैन लगाने का फैसला लिया है.

WAM की रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा वक्त में मंत्रालय ने ड्रोन और हल्के स्पोर्ट्स एयरक्राफ्ट सहित ड्रोन के मालिकों और इसे पसंद करने वाले लोगों के लिए सभी फ्लाइंग ऑपरेशन्स पर रोक लगा रहा है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक आदेश में कहा गया है कि एक महीने तक लगे इस प्रतिबंध के दौरान दिशानिर्देशों की अवहेलना करने वाले किसी भी व्यक्ति पर कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी.

मंत्रालय ने कहा कि यह आदेश हाल ही में हुई गतिविधियों के बाद लिया गया है.

आदेश में कहा गया कि जिन लोगों को काम के लिए ड्रोन उड़ाने की जरूरत है, उन्हें अधिकारियों से परमिशन लेना होगा.

बता दें कि पिछले दिनों हाउती विद्रोहियों के द्वारा अबू धाबी में तेल टैंकरों और एयरपोर्ट पर किए गए हमले में तीन लोगों की मौत हुई थी और इस दौरान 6 लोग घायल हुए थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी के नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन का हिस्सा है, जो ईरान समर्थित हाउतियों के खिलाफ यमन की सरकार का समर्थन करता है.

हाउतियों विद्रोहियों ने सऊदी अरब के खिलाफ बार-बार सीमा पार से हमले किए हैं, लेकिन 17 जनवरी को पहली बार यूएई के बॉर्डर के अंदर यमनी विद्रोहियों द्वारा हमल किए गए थे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक अबू धाबी में हुए हमलों की वजह से कच्चे तेल की कीमतों में सात साल रिकॉर्ट टूटा है. बता दें कि तेल की बड़ी कंपनी मानी जाने वाली एडीएनओसी स्टोरेज सुविधाओं के पास टैंकों में विस्फोट किया गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT