UAE में आसमानी आफत से बाढ़, भारी बारिश से 7 की मौत

UAE के फुजैरा में पिछले 27 वर्षो में जुलाई के दौरान सबसे अधिक वर्षा दर्ज की गई है.

IANS
दुनिया
Published:
i
null
null

advertisement

उत्तरी और पूर्वी संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में दो दिनों की भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में सात लोगों की मौत हो गई।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, अरब देश में शुक्रवार को आई बाढ़ से मरने वालों की संख्या 7 हो गई है।

मंत्रालय के संघीय संचालन महानिदेशक अल सलेम अल तुनैजी ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा कि यूएई के आंतरिक मंत्रालय ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। ये विभिन्न एशियाई देशों के नागरिक हैं।

अल तुनैजी ने कहा कि जिन लोगों को निकाला गया, उनमें से 80 प्रतिशत अपने घरों को लौट गए हैं, यह देखते हुए कि प्रभावित तीन अमीरात में बचाव अभियान अभी भी जारी है।

मंत्रालय ने गुरुवार शाम कहा कि बुधवार से दो दिनों के लिए भारी बारिश ने उत्तरी और पूर्वी संयुक्त अरब अमीरात को तबाह कर दिया है, जिससे फुजैराह, रास अल खैमाह और शारजाह के अमीरात सहित कई क्षेत्रों में बाढ़ आ गई है, जहां 879 लोगों को बचाया गया है।

तीन अमीरात के 1,885 लोगों को समायोजित करने के लिए सामुदायिक विकास मंत्रालय द्वारा लगभग 827 होटल के कमरे आवंटित किए गए हैं।

यूएई के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, फुजैरा में पिछले 27 वर्षो में जुलाई के दौरान सबसे अधिक वर्षा दर्ज की गई है।

--आईएएनएस

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT