advertisement
यूनाइटेड किंगडम (UK) एकबार फिर कोरोना की लहर की चपेट में है. कोरोना हर दिन यहां नया रिकॉर्ड बना रहा है. बुधवार, 22 दिसंबर को ब्रिटेन में कोरोना के 1,06,112 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं.
अधिकारियों के अनुसार बुधवार को यूके में रिपोर्ट हुए नए केस अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना को ओमिक्रॉन वेरिएंट पूरे देश में पांव पसार चुका है, इसी वजह से नए मामलों में रिकॉर्ड तेजी देखी जा रही है.
इससे पहले मंगलवार को यूके में कोरोना के 90,629 नए मामले रिपोर्ट हुए. द गार्जियन ने यूके की हेल्थ सिक्यॉरिटी एजेंसी के हवाले से जानकारी दी है कि अब तक इंग्लैंड में ओमिक्रॉन के 69,147 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं, वहीं स्कॉटलैंड में 1,652 केस, वेल्स में ओमिक्रॉन वेरिएंट के 941 केस रिपोर्ट हो चुके हैं.हालांकि नॉर्दर्न आयरलैंड के आंकड़ें अभी तक सामने नहीं आए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)