यूक्रेन पर रूस के हमले को कई दिन बीत चुके हैं. इस दौरान दोनों देशों के बीच शांति वार्ता की कोशिश हुई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकलाय 2 मार्च को दोनों देश दूसरी बार वार्ता कर सकते हैं.
इस हमले में एक भारतीय छात्र की भी मौत हो गई है. यूक्रेन के खार्किव की नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले कर्नाटक के छात्र की 1 मार्च को रूसी हमले में मौत हो गई.
UN के मुताबिक, 27 फरवरी तक यूक्रेन में 406 नागरिकों की मौत रिपोर्ट हुई
यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने के लिए अगले तीन दिनों में 26 फ्लाइट्स शेड्यूल
यूक्रेन में रूसी हमले में भारतीय छात्र की मौत
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
रूस का कहना है कि इस युद्ध में 498 रूसी सैनिक मारे गए और 1,597 घायल हुए
यूक्रेन से भारतीय छात्रों को निकालने के लिए PM मोदी ने पुतिन से की बात
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन में संघर्ष क्षेत्रों में फंसे भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकालने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत की
यूक्रेन के मंत्री को यूएन राइट्स बॉडी में मिला स्टैंडिंग ओवेशन
यूक्रेन के उप विदेश मंत्री ने जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में रूस द्वारा किए गए कथित अपराधों की संयुक्त राष्ट्र जांच स्थापित करने के लिए एक मसौदा प्रस्ताव के समर्थन का आह्वान किया. जिसके बाद उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन मिला है.
यूक्रेन के साथ बातचीत के लिए रूसी प्रतिनिधिमंडल पहुंचा
रूस का प्रतिनिधिमंडल यूक्रेन के साथ बातचीत के लिए पहुंचा है. दोनों देशों के बीच दूसरे दौर की वार्ता बुधवार को बेलारूस में जारी रहेगी। रूसी प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख व्लादिमीर मेडिंस्की ने कहा, यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल के 3 मार्च को वार्ता स्थल पर पहुंचने की उम्मीद है.