Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ukraine ने अहम शहर इजियम पर फिर से जमाया कब्जा,खार्किव क्षेत्र में कमजोर हुआ रूस

Ukraine ने अहम शहर इजियम पर फिर से जमाया कब्जा,खार्किव क्षेत्र में कमजोर हुआ रूस

Ukraine ने इजियम के अलावा Kupiansk में भी अपनी सेना को भेज कर उस पर कब्जा जमा लिया है.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>Ukraine ने अपने शहर इजियम को फिर कब्जे में लिए, रूसी सेना पीछे हटने को हुई मजबूर</p></div>
i

Ukraine ने अपने शहर इजियम को फिर कब्जे में लिए, रूसी सेना पीछे हटने को हुई मजबूर

(फाइल फोटो- पीटीआई)

advertisement

यूक्रेन (Ukraine) ने अपने दो शहरों पर फिर कब्जा जमा लिया है. यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने इजियम (Izyum) और क्यूपियांस्क (Kupiansk) पर दोबारा कब्जा कर लिया है.

दूसरी तरफ रूस (Russia) के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को दावा किया है कि वह यूक्रेन के पूर्वी खार्किव क्षेत्र के दो क्षेत्रों से सैनिकों को वापस बुला रहा है. बता दें शनिवार को खबरें आई थीं कि यूक्रेनी सैनिक इजियम में दाखिल हो चुके हैं.

देश के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव के करीब, दक्षिण में स्थित इन शहरों में यूक्रेन की सेना को साफ बढ़त मिलना यूक्रेन की सेना के लिए एक बड़ी सफलता हो सकती है. बता दें इससे पहले यूक्रेनी सेना ने 7 महीने पहले जंग की शुरुआत के बाद राजधानी कीव पर कब्जा करने के लिए बढ़ रहे रूस के सामने टिकने में कामयाबी पाई थी. जिसके बाद रूस को पीछे हटना पड़ा था.

रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने कहा कि बलाक्लिया और इजियम क्षेत्रों से पूर्वी डोनेट्स्क क्षेत्र में सैनिकों को फिर से इकट्ठा किया जाएगा.

इजियम, खार्किव क्षेत्र में रूसी सेना के लिए एक प्रमुख बेस था और सोशल मीडिया पर कई वीडियो दिखे जिसमें बालाक्लिया के निवासियों को खुशी मनाते हुए दिखाया गया था, क्योंकि यूक्रेनी सेना वहां पहुंच चुकी थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उधर Kupiansk शहर के क्षेत्रीय परिषद के प्रमुख नतालिया पोपोवा के एक सलाहकार ने पुष्टि कर बताया कि Kupiansk में भी यूक्रेनी सेना ने प्रवेश कर लिया है, आगे की रिपोर्टों से पता चलता है कि लाइमन भी यूक्रेनी सेना द्वारा कब्जा कर लिया गया है.

ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि उसका मानना ​​है कि यूक्रेनी सेना खार्किव से 50 किलोमीटर (30 मील) दक्षिण में आगे बढ़ी हैं. इजियम के आसपास रूसी सेना तेजी से अलग-थलग पड़ती जा रही है. ब्रिटिश सेना ने कहा कि Kupiansk का नुकसान रूसी सप्लाई लाइनों पर बहुत असर डालेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT