Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Queen Elizabeth II के अंतिम संस्कार का क्या है D+1 से D+10 सीक्रेट प्लान?

Queen Elizabeth II के अंतिम संस्कार का क्या है D+1 से D+10 सीक्रेट प्लान?

Queen Elizabeth II: सालों से तैयार था मौत की घोषणा से दफनाने तक का सीक्रेट प्लान

अजय कुमार पटेल
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>Queen Elizabeth II: सुदर्शन पटनायक द्वारा बनाई गई महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की एक रेत की मूर्ति</p></div>
i

Queen Elizabeth II: सुदर्शन पटनायक द्वारा बनाई गई महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की एक रेत की मूर्ति

(फोटो- पीटीआई)

advertisement

ब्रिटेन में 70 से अधिक वर्षों तक शासन करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) का 96 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनकी मौत की खबर मिलते ही पूरा यूनाइटेड किंगडम शोक में डूब गया. देशभर में लोग जगह-जगह फूल रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल में उनके निधन के बाद अब उनके अंतिम संस्कार से जुड़े प्रोटोकॉल के बारे में चर्चा होने लगी है. आइए जानते हैं अंतिम संस्कार तक क्या-क्या होगा?

ब्रिटेन के अधिकारियों ने महारानी की मृत्यु और अंतिम संस्कार के बीच के 10 दिनों की तैयारियों के प्रबंधन करने के लिए 'ऑपरेशन लंदन ब्रिज' की रूपरेखा तैयार की थी. लेकिन चूंकि रानी स्कॉटलैंड में रह रही थीं, इसलिए स्कॉटलैंड में रानी की मृत्यु के मामले में उन्होंने 'ऑपरेशन यूनिकॉर्न' के बारे में प्लान किया था. यूनिकॉर्न स्कॉटलैंड का राष्ट्रीय पशु है. महारानी के निधन के संदेश को प्रसारित करने के लिए एक कोड इस्तेमाल किया जाता है जिसका नाम "लंदन ब्रिज इज डाउन" है. एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक स्कॉडलैंड में निधन होने की वजह से 'ऑपरेशन लंदन ब्रिज' को 'ऑपरेशन यूनिकॉर्न' के नाम से चलाया जाएगा.

'ऑपरेशन लंदन ब्रिज' या 'ऑपरेशन यूनिकॉर्न' नामक प्रोटोकॉल वास्तव में अंतिम संस्कार जुलूस सहित प्रमुख सैन्य मामलों और प्रक्रियाओं के लिए एक विस्तृत स्क्रिप्ट है.

'ऑपरेशन लंदन ब्रिज', मौत के पहले ही बनाया था सीक्रेट प्लान

द गार्जियन ने पांच साल पहले ही अपनी एक रिपोर्ट में 'लंदन ब्रिज इज डाउन' पर विस्तार से बताया था. ब्रिटेन के शाही परिवार (royal family) में किसी के जीवित रहते हुए भी उसके अंतिम संस्कार का पहले से ही पूरा प्लान तैयार करके रख लिया जाता है. ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को लेकर भी यही हुआ. पिछले साल एक अमेरिकी वेबसाइट पॉलिटिको के हाथ यह सीक्रेट प्लान लग गया था. पहला 'लंदन ब्रिज' प्लान 1960 में बना था. हालांकि कोरोनाकाल में इसे अपडेट किया गया था. इस प्लान के साथ ही महारानी के निधन के कुछ महीनों बाद प्रिंस चार्ल्स की ताजपोशी की गोपनीय योजना (ऑपरेशन स्प्रिंग टाइड) भी लीक हो गई थी. इसे लेकर बकिंघम पैलेस यानी राजमहल नाराज हुआ था. सरकार ने जांच कराने की भी बात कही थी.

'ऑपरेशन लंदन ब्रिज' में उनकी मृत्यु की घोषणा की प्लानिंग से लेकर आधिकारिक शोक की अवधि और उनके राज्य के अंतिम संस्कार तक का विवरण शामिल है. द हेराल्ड अखबार के मुताबिक 'ऑपरेशन यूनिकॉर्न' शब्द का इस्तेमाल पहली बार 2017 में एडिनबर्ग संसद के ऑनलाइन पेपर में किया गया था.

मौत के तुरंत बाद क्या होगा? D+1 से D+10 तक प्लान

तय प्लान के अनुसार अनुसार ब्रिटेन की प्रधानमंत्री को सूचित करने के बाद, महारानी की मृत्यु की जानकारी पहले ही उन देशों को दे दी जाती है, जहां वह राज्य की प्रमुख थीं. इसके बाद राष्ट्रमंडल के 38 अन्य देशों को इसके बारे में बताया जाता है. इसके अलावा, रानी की मौत का मतलब है प्रिंस चार्ल्स तुरंत 14 राष्ट्रमंडल क्षेत्रों के राजा और देश के प्रमुख बन जाएंगे. हालांकि, आधिकारिक घोषणा रानी की मृत्यु के एक दिन बाद ही की जाएगी. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार लंदन में सेंट जेम्स पैलेस से यह घोषणा की जाएगी.

प्रोटोकॉल के तहत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निजी सचिव ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस को 'लंदन ब्रिज इज डाउन' कह कर महारानी के निधन की सूचना दी. इसके बाद प्रधानमंत्री ने औपचारिक रूप से महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन की घोषणा की. ऑपरेशन यूनिकॉर्न शुरू होने के बाद बीबीसी के एंकर काले कपड़े पहने हुए हैं और चैनलों ने रोलिंग न्यूज पर स्विच कर दिया है. इतना ही नहीं राष्ट्रीय ध्वज को भी आधा झुका दिया गया है.

क्वीन एलिजाबेथ का अंतिम संस्कार शाही परंपरा के मुताबिक 10वें दिन यानी 19 सितंबर को किया जाएगा. अंतिम संस्कार से जुड़ी परंपराएं 12 दिन तक चलेंगी.

ऑपरेशन लंदन ब्रिज के अनुसार महारानी के निधन के दिन को D-Day कहा जाता है, इस दिन से अंतिम संस्कार तक के दिन को D+1 से लेकर D+10 तक संदर्भित किया जाता है. इस अवधि के दौरान ब्रिटिश संसद शोक संदेश भेजकर कामकाज स्थगित कर देती है.

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद कई शाही प्रतीक बदले जा सकते हैं. झंडे, नोट, सिक्के में अभी तक महारानी की अलग-अलग तस्वीर होती थी. अब इसे हटाकर नए किंग बने प्रिंस चार्ल्स की फोटो लगाए जा सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आने वाले दिनों में क्या होगा? 

चार्ल्स लंदन लौटेंगे और सेंट जेम्स पैलेस में आयोजित एक सभा में एक्सेशन काउंसिल (राज्याभिषेक परिषद) उन्हें नया शासक घोषित करेगी. आम तौर पर किसी शासक के निधन के 24 घंटे के भीतर ही यह सभा आयोजित की जाती है. यहां पर औपचारिक रूप से एलिजाबेथ की मृत्यु और नए राजा के सिंहासन पर आने की घोषणा होगी. ब्रिटेन की संसद शोक संदेश तैयार करेगी और क्वीन एलिजाबेथ के अंतिम संस्कार होने तक अपने सभी काम रोक देगी. हाउस ऑफ कॉमन्स में सांसद श्रद्धांजलि देंगे.

जब नए राजा का राज्याभिषेक होगा तब शाही बैंड राष्ट्रगान की पहली कविता बजाएगा - जिसका अब एक नया शीर्षक होगा : "गॉड सेव द किंग"

रानी के ताबूत को स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल के बॉलरूम में ले जाया जाएगा. वेस्टमिंस्टर ऐबे, सेंट पॉल कैथेड्रल और विंडसर कैसल में लगी बड़ी घंटियों को बजाकर शोक जताया जाएगा. महारानी को बंदूक से सलामी दी जाएगी. स्कॉटलैंड के एडिनबर्ग कैसल और हाइड पार्क में महारानी के जीवन के हर साल की याद में 96 बार फायर करते हुए सलामी दी जाएगी.

नये राजा टीवी पर देश के नाम संबोधन देंगे. इसके साथ ही बतौर किंग वे दिवंगत महारानी को श्रद्धांजलि देंगे.

महारानी के पार्थिव शरीर को स्कॉटलैंड की राजधानी एडिनबर्ग में उनके आवास होलीरोड ले जाया जाएगा, जहां उन्हें मिलिट्री गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा.

किंग चार्ल्स III और क्वीन कंसोर्ट होलीरोड जाएंगी, जहां उन्हें 21 बंदूकों की सलामी दी जाएगी. महारानी के बच्चे और पोते-पोतियों सहित शाही परिवार के सदस्य, होलीरूड से एडिनबर्ग के सेंट जाइल्स कैथेड्रल तक एक जुलूस में शामिल होंगे. इस दौरान एडिनबर्ग कैसल की बंदूकें हर मिनट फायरिंग करते हुए सलामी देंगी.

सेंट जाइल्स कैथेड्रल में महारानी का ताबूत 24 घंटे के लिए रखा जाएगा. जहां उनके प्रति आदरांजलि व्यक्त की जाएगी.

शाही ट्रेन से लंदन पहुंचेगा क्वीन का ताबूत

महारानी का ताबूत सेंट जाइल्स कैथेड्रल से कार द्वारा शाही ट्रेन तक पहुंचाया गया, इसी ट्रेन से क्वीन के शव को राष्ट्रगान के साथ लंदन रवाना किया जाएगा. जैसे ही ट्रेन इंग्लैंड से गुजरेगी, स्कॉटिश मानक को शाही मानक से बदल दिया जाएगा.

लंदन के वेस्टमिंस्टर में संसद के सदनों के बीच नए राजा और उनकी पत्नी कैमिला वेस्टमिंस्टर हॉल में शोक संदेश सुनेंगे.

लंदन में पार्थिव शरीर की आगवानी करेंगे शाही परिवार के सदस्य, प्रधान मंत्री और गणमान्य

लंदन के सेंट पैनक्रास स्टेशन पर महारानी का पार्थिव शरीर पहुंचेगा, जहां वरिष्ठ शाही परिवार के सदस्य, प्रधान मंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति आगवानी करेंगे. इसके बाद क्वीन के ताबूत को कार द्वारा बकिंघम पैलेस भेजा जाएगा.

भीड़ को देखते हुए क्वीन एलिजाबेथ के पार्थिव शरीर को बकिंघम पैलेस से वेस्टमिंस्टर हॉल ले जाने की रिहर्सल की जाएगी.

महारानी एलिजाबेथ के पार्थिव शरीर को बकिंघम पैलेस से वेस्टमिंस्टर हॉल ले जाया जाएगा. ताबूत को रॉयल स्टैंडर्ड में लपेटा जाएगा, जिस पर इम्पीरियल स्टेट क्राउन को मखमली कुशन पर रखा जाएगा. ब्रिटेन के नए किंग के बाद एलिजाबेथ के अन्य बच्चे और शाही परिवार के सदस्यों के साथ प्रिंसेस विलियम और हैरी पैदल चलेंगे. इस जुलूस के दौरान एलिजाबेथ टॉवर में लगी विशाल घंटी और हाइड पार्क में बंदूक द्वारा दी गई हर एक मिनट के अंतराल गूंजेगी.

वेस्टमिंस्टर हॉल में महारानी एलिजाबेथ के ताबूत को सशस्त्र गार्ड की निगरानी में कुछ दिनों तक रखा जाएगा. उनके अंतिम दर्शन करने वाले यहां आकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. रात को केवल सफाई के लिए 15 मिनट का ब्रेक होगा बाकी श्रद्धांजलि देने का यह काम 24 घंटे जारी रहेगा.

इस दौरान दुनिया भर के नेता वेस्टमिंस्टर हॉल में श्रद्धांजलि देने के लिए आएंगे. वहीं इस बीच, नया राजा बकिंघम पैलेस में शाही परिवार के सदस्यों से मुलाकात करेगा.

इस दौरान अंतिम संस्कार की रिहर्सल की जाएगी. किंग चार्ल्स वेल्स संसद में एक और शोक प्रस्ताव प्राप्त करने के लिए वेल्स की यात्रा करेंगे. वे कार्डिफ में लियानडाफ कैथेड्रल भी जाएंगे. 10वें दिन अंतिम संस्कार किया जाएगा. पूरे देश में 2 मिनट का मौन रखा जाएगा. विंडसर कैसल में एक सेरेमनी के बाद महारानी को किंग जॉर्ज VI मेमोरियल चैपल में दफनाया जाएगा. महारानी को प्रिंस फिलिप के बाजू में दफनाया जाएगा. अंतिम संस्कार के दिन राष्ट्रीय शोक रहेगा. इस दिन पूरे देश में छुट्टी रहेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT