Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Russia-Ukraine war: रूस नहीं पूरा कर पा रहा टारगेट, पुतिन ने की कौन सी गलतियां?

Russia-Ukraine war: रूस नहीं पूरा कर पा रहा टारगेट, पुतिन ने की कौन सी गलतियां?

कई सैन्य विश्लेषकों ने युद्ध के दौरान रूस के प्रदर्शन को बेअसर बताया है.

मोहम्मद साकिब मज़ीद
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>Russia-Ukraine: रूस नहीं पूरा कर सका अपना टारगेट, पुतिन ने की कौन सी गलतियां?</p></div>
i

Russia-Ukraine: रूस नहीं पूरा कर सका अपना टारगेट, पुतिन ने की कौन सी गलतियां?

(फोटो- अल्टर्ड बाय क्विंट)

advertisement

रूस (Russia) दुनिया के सबसे बड़े और शक्तिशाली सशस्त्र बलों वाले देशों की लिस्ट में शामिल है, लेकिन यह बात यूक्रेन पर हो रहे हमले के बाद नहीं साबित हो सकी. पश्चिमी देशों के कई सैन्य विश्लेषकों ने युद्ध के दौरान रूस के हमले को कमजोर बताया है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसकी सैन्य प्रगति काफी हद तक रुक गई है. कई लोग ये भी सवाल उठा रहे हैं कि क्या रूस इस प्रकार हुए नुकसान से उबर सकता है?

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक NATO के एक सीनियर सैन्य अधिकारी ने कहा कि रूस सही तरह से अपने टारगेट्स को हासिल कर पाने में नाकाम रहा है और हो सकता है कि आखिरी तक ऐसा होगा.

अधिकांश सैन्य विश्लेषकों का मानना ​​​​था कि रूसी हमलावर फोर्स जल्द ही कुछ बड़ा हासिल कर लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. यूक्रेन का एयर डिफेंस सिस्टम अभी भी प्रभावी साबित हो रहा है, जिससे रूस की क्षमताएं सीमित की जा सकी हैं.

“अपनी गति खो चुकी है रूसी सेना”

रूस को पहले से ही अपने नुकसान की भरपाई करने के लिए और अधिक सैनिकों को शामिल करने के लिए मजबूर होना पड़ा है. एक सीनियर पश्चिमी खुफिया अधिकारी ने बताया कि रूस ने सोचा था कि वह स्पेट्सनाट्ज और वीडीवी पैराट्रूपर्स जैसी लाइटर, स्पीयरहेड यूनिट्स को तैनात कर सकता है, लेकिन पहले कुछ दिनों में कीव के बाहर होस्टोमेल एयरपोर्ट पर उनके हेलीकॉप्टर हमले को रद्द कर दिया गया था.

सबसे महत्वपूर्ण प्रगति दक्षिणी दिशा से हुई है, जहां रूस अपने फोर्सेज की फिर से सप्लाई करने के लिए रेल लाइनों का उपयोग करने में सक्षम है. ब्रिटेन के रक्षा सचिव, बेन वालेस ने बताया कि राष्ट्रपति पुतिन की सेना अपनी गति खो चुकी है.

रूस या यूक्रेन के नुकसान के कोई विश्वसनीय आंकड़े नही हैं. यूक्रेन ने 14,000 रूसी सैनिकों को मारने का दावा किया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक पश्चिमी अधिकारियों का मानना ​​​​है कि इस बात की भी उम्मीद है कि रूस की तरफ से सीरिया से विदेशी सैनिक जल्द ही लड़ाई में शामिल हो जाएंगे.

यूक्रेन को मिल रहे हैं पर्याप्त हथियार

रिपोर्ट्स के मुताबिक पश्चिमी देशों से होने वाली सप्लाई से यूक्रेन में लगातार हथियार आ रहे हैं, जिससे यूक्रेनी सैनिकों का मनोबल कम होने के बजाय बढ़ा है.

अमेरिका ने ऐलान किया है कि वह यूक्रेन को रक्षा सहायता के रूप में 800 मिलियन डॉलर देगा. इसके साथ ही अधिक एंटी टैंक और एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइलों में स्विचब्लेड शामिल किए जाने की भी उम्मीद है, जो अमेरिका द्वारा विकसित एक छोटा कामिकेज ड्रोन है. इसे टारगेट पर एक छोटा हमला करने के लिए लॉन्च होने से पहले बैकपैक में जमीन पर ले जाया जा सकता है.

एक खुफिया अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन के डरने की उम्मीद नहीं है, वो इसके बजाय आगे बढ़ सकते हैं. उनको इस बात का यकीन है कि रूस, यूक्रेन को हरा सकता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रूस की बड़ी गलतियां

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमी सैन्य अधिकारियों और खुफिया अधिकारियों का कहना है कि रूस की पहली गलती यूक्रेन के सशस्त्र बलों की क्षमताओं को कम आंकना था.

ब्रिटेन के एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने कहा कि रूस का अधिकांश निवेश उसके विशाल परमाणु शस्त्रागार और एक्सपेरिमेंट पर खर्च किया गया था, जिसमें हाइपरसोनिक मिसाइल्स जैसे नए हथियार विकसित करना शामिल था. माना जाता है कि रूस ने दुनिया का सबसे उन्नत टैंक टी-14 आर्मटा बनाया है लेकिन इसे रेड स्क्वायर पर मॉस्को के विजय दिवस परेड में देखा गया और यूद्ध के मैदान में यह गायब रहा.

रूस ने युद्ध के मैदान में जो कुछ भी मैदान में उतारा है, उनमें से अधिकांश पुराने टी-72 टैंक, बख्तरबंद कर्मियों के वाहक, तोपखाने और रॉकेट लांचर हैं.

पश्चिमी अधिकारियों का कहना है कि रूसी लड़ाकों के मनोबल में गिरावट के भी कई सबूत मिले हैं. एक अधिकारी का कहना है कि सैनिको का मनोबल बहुत कम हो चुका है. एक अन्य अधिकारी का कहना है कि सैनिक थके और भूखे थे क्योंकि वे पहले से ही बेलारूस और रूस में हफ्तों तक बर्फ में रह चुके थे.

रूस ने बुनियादी बातों के साथ संघर्ष किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बात के सबूत मिले हैं कि रूस ने सेना के लिए रसद पर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया. सेना के पास ईंधन, भोजन और गोला-बारूद खत्म हो गए हैं. उनके वाहनों को तोड़ दिया गया है.

चीन से क्यों मदद मांगनी पड़ी?

पश्चिमी अधिकारियों का यह भी मानना ​​​​है कि रूस कुछ हथियारों पर काम चला रहा है. यह पहले से ही 850 और 900 लंबी दूरी की सटीक युद्धपोतों के बीच फायरिंग कर चुका है, जिसमें क्रूज मिसाइल भी शामिल हैं, जिन्हें बिना गाइड वाले हथियारों की तुलना में चलाना एक कठिन काम है. रूस ने अपनी इस तरह की कुछ खामियों को दूर करने में मदद करने के लिए चीन से संपर्क किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT