advertisement
यूक्रेन की सेना ने खार्किव ओब्लास्ट के वासिलेनकोव और आर्टेमिवका गांवों को आजाद करा लिया है। राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने टेलीग्राम पर यह जानकारी साझा की है।
जेलेंस्की ने शनिवार को कहा, कदम दर कदम, हमारे लड़ाके यूक्रेनी भूमि को मुक्त करा रहे हैं। 113वीं प्रादेशिक रक्षा ब्रिगेड के सैनिकों ने खार्किव ओब्लास्ट में वासिलेनकोव और आर्टेमिवका को मुक्त कर दिया है।
उक्रेन्स्का प्रावदा ने बताया, राष्ट्रपति ने इस बात पर जोर दिया कि स्वतंत्रता आसान नहीं है।
8 सितंबर को, जेलेंस्की ने इस जानकारी की पुष्टि की कि यूक्रेनी सेना इकाइयों ने खार्किव ओब्लास्ट में बालाक्लिया शहर को मुक्त कर दिया था और 10 सितंबर को, यह ज्ञात हो गया कि यूक्रेनी सशस्त्र बलों ने कुपियांस्क और इजि़यम को मुक्त करा लिया है।
9 सितंबर को, जेलेंस्की ने कहा था कि यूक्रेनी सेना ने खार्किव ओब्लास्ट में 30 से अधिक शहरों और कस्बों पर नियंत्रण कर लिया है।
सितंबर की शुरूआत से, यूक्रेनी सेना ने रूसी आक्रमणकारियों से देश के लगभग 2,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को मुक्त करा लिया है।
--आईएएनएस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)