advertisement
ईरान में यूक्रेन के प्लेन को गिराए जाने के बाद से प्रदर्शन जारी हैं. सोशल मीडिया पर राजधानी तेहरान में चल रहे प्रदर्शनों की कई वीडियो वायरल हो रही हैं. इनमें से कुछ वीडियो में गोली की आवाज सुनाई देती है और खून दिखता है. लोगों का दावा है कि प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने गोली चलाई है. वहीं, पुलिस इस बात से इनकार कर रही है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार 12 जनवरी को ट्वीट कर ईरानी अधिकारियों से कहा था, "अपने प्रदर्शनकारियों को मत मारिए."
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार 12 जनवरी को सोशल मीडिया पर इन प्रदर्शन की कई वीडियो पोस्ट की गई. कुछ वीडियो में तेहरान के आजादी स्क्वायर के नजदीक प्रदर्शन में गोली चलने को रिकॉर्ड किया गया. वीडियो में जमीन पर खून भी दिख रहा है और घायलों को ले जाते हुए भी देखा जा सकता है.
कई वीडियो में रायट पुलिस को प्रदर्शनकारियों को खदेड़ते हुए देखा जा सकता है.
एक वीडियो में आंसू गैस के गोले से बचने की कोशिश कर रहे लोग खांस रहे हैं. उसमें एक महिला फारसी जुबान में कहती हुई नजर आ रही है, ‘‘ उन्होंने लोगों पर आंसू गैस के गोले दागे, आजादी स्क्वायर, तानाशाह मुर्दाबाद.’’
ईरान की सरकार ने 13 जनवरी को यूक्रेन के प्लेन को गिराए जाने को लेकर 'कहानियां बनाने' के आरोपों से इनकार किया है. सरकार का ये बयान तेहरान में चल रहे प्रदर्शनों के बीच आया है. सरकार के प्रवक्ता ने कहा, " झूठ बोलने का मतलब होता है सच को तोड़-मरोड़ के पेश करना. कुछ अधिकारियों पर झूठ बोलने और कहानियां गढ़ने का आरोप लगा है. लेकिन ऐसा कुछ नहीं है."
कई बार इनकार करने के बाद ईरान ने यूक्रेनियन प्लेन को गिराए जाने की बात मान ली है. राष्ट्रपति हसन रूहानी ने ट्वीट कर कहा, ''सैन्य बलों की आंतरिक जांच इस खेदजनक नतीजे पर पहुंची है कि मानवीय गलती के चलते छोड़ी गईं मिसाइल यूक्रेनियन विमान के क्रैश और 176 निर्दोष लोगों की मौत का कारण बनीं. इस माफ ना की जा सकने वाली गलती और बड़ी त्रासदी के मामले में जांच जारी है.''
इसके अलावा सरकारी टीवी पर प्रसारित हुए एक बयान में ईरानी सेना ने कहा, ’इस हफ्ते की शुरुआत में ईरान में यूक्रेन का जो विमान क्रैश हुआ था, वो रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स से जुड़े संवेदनशील सैन्य ठिकाने के पास उड़ रहा था. मानवीय गलती के चलते इस विमान को बिना किसी इरादे के मार गिरा दिया गया था.’’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)