Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UNHRC में चेक गणराज्य ने ली रूस की जगह,यूक्रेन पर हमले के बाद निलंबित हुआ था रूस

UNHRC में चेक गणराज्य ने ली रूस की जगह,यूक्रेन पर हमले के बाद निलंबित हुआ था रूस

चेक गणराज्य को 157 मतों के साथ चुना गया, जबकि 23 देशों ने मतदान में भाग नहीं लिया.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
<div class="paragraphs"><p>UNHRC में चेक गणराज्य ने ली रूस की जगह</p></div>
i

UNHRC में चेक गणराज्य ने ली रूस की जगह

(फोटो: https://unitar.org/)

advertisement

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 10 मई को अपने मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में रूस की जगह चेक गणराज्य को शामिल करने के पक्ष में मतदान किया. यूक्रेन पर हमले और मानवाधिकारों के उल्लंघन को लेकर UN ने रूस को निलंबित कर दिया था.

रूस का तीन साल के कार्यकाल का दूसरा साल चल रहा था. चेक गणराज्य परिषद में उस कार्यकाल को पूरा करेगा.

चेक गणराज्य को 157 मतों के साथ चुना गया, जबकि 23 देशों ने मतदान में भाग नहीं लिया.

UNHRC का यूक्रेन पर विशेष सत्र

मानवाधिकार परिषद 12 मई को यूक्रेन पर एक विशेष सत्र आयोजित करने वाला है. इस विशेष सत्र को 'नया राजनीतिक शो' बताते हुए रूस ने कहा है कि वो इसमें भाग नहीं लेगा. रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता Maria Zakharova ने कहा, "रूसी प्रतिनिधिमंडल एक असाधारण सत्र की आड़ में आयोजित इस नए राजनीतिक शो को अपनी उपस्थिति से वैध नहीं करेगा."

मानवाधिकार परिषद कानूनी रूप से बाध्यकारी फैसले नहीं ले सकता. हालांकि, इसके फैसलों में राजनीतिक भार होता है, और ये जांच को अधिकृत कर सकता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यूक्रेन पर हमले को लेकर रूस निलंबित

24 फरवरी को यूक्रेन पर हमला करने के बाद रूस को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से निलंबित कर दिया गया था. रूस पर अब तक कई प्रतिबंध लगा चुके अमेरिका ने इस निलंबन का नेतृत्व किया था.

महासभा द्वारा रूस को निलंबित करने के बाद, इसके डिप्टी अंबैस्डर Gennady Kuzmin ने संयुक्त राष्ट्र के सदस्यों को बताया कि रूस मतदान से पहले UN मानवाधिकार परिषद से हट गया था.

इससे पहले लीबिया को मानवाधिकार परिषद से निलंबित किया जा चुका है. तत्कालीन नेता मुअम्मर गद्दाफी के प्रति वफादार बलों द्वारा प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसा को लेकर 2011 में लीबिया क निलंबित कर दिया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 May 2022,01:54 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT