Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गन कंट्रोल,गर्भपात का अधिकार-अमेरिकी SC के फैसले को अकेला पलट गया New York राज्य

गन कंट्रोल,गर्भपात का अधिकार-अमेरिकी SC के फैसले को अकेला पलट गया New York राज्य

New York: Gun control पर कानून पास, Abortion के अधिकार के लिए संविधान संशोधन की प्रक्रिया शुरू

आशुतोष कुमार सिंह
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>गन कंट्रोल,गर्भपात का अधिकार-अमेरिकी SC के फैसले को अकेला पलट गया New York राज्य</p></div>
i

गन कंट्रोल,गर्भपात का अधिकार-अमेरिकी SC के फैसले को अकेला पलट गया New York राज्य

(फोटो- क्विंट)

advertisement

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के कथित रूढ़िवादी फैसलों को अब वहां के एक राज्य ने खुद अपने स्तर पर पलटने का काम किया है. उस अमेरिकी राज्य का नाम है न्यूयॉर्क (New York). अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट द्वारा बंदूकों पर लगे प्रतिबंधों को ढीला करने (Gun Control) और गर्भपात के संवैधानिक अधिकार (New York Right to Abortion) को पलटने के एक हफ्ते बाद- न्यूयॉर्क ने इस फैसलों को कमजोर करने के लिए व्यापक स्तर पर कानून बनाने का रास्ता चुना है.

न्यूयॉर्क के राज्य विधानमंडल ने हैंडगन ले जाने पर महत्वपूर्ण प्रतिबंध लगाते हुए एक नया कानून पास किया है. साथ ही एक संशोधन पारित किया जो राज्य के संविधान में गर्भपात के अधिकार को स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

माना जा रहा है कि यह नया कानूनी पैतरा अमेरिका में एक रूढ़िवादी नेतृत्व वाली सुप्रीम कोर्ट और न्यूयॉर्क जैसे उदारवादी गढ़ वाले राज्यों के बीच बढ़ती दूरी को दर्शाता है, जहां मुख्यतः जो बाइडेन के नेतृत्व वाली डेमोक्रेटिक पार्टी का नियंत्रण है.

मालूम हो कि न्यूयॉर्क अमेरिका में सबसे वामपंथी झुकाव वाले राज्यों में से एक, जहां सरकार की सभी तीन स्तंभ (कार्यपालिका,विधायिका और न्यायपालिका) डेमोक्रेट द्वारा नियंत्रित हैं और राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 2020 में यह पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड जे. ट्रम्प को आसानी से मात दी थी.

गन कंट्रोल और गर्भपात का अधिकार- न्यूयॉर्क ने कैसे कानून बनाये हैं?

गन कंट्रोल और गर्भपात का अधिकार- इन दो मोर्चों पर अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के कथित रूढ़िवादी फैसलों के बाद जहां रिपब्लिकन पार्टी के के नेतृत्व वाले राज्यों ने जल्दी-जल्दी दोनों को कमजोर करना शुरू कर दिया वहीं न्यूयॉर्क ने इसके ठीक विपरीत कदम उठाया.

राज्य का नया बंदूक कानून (New York Gun Law) कई सार्वजनिक स्थानों जैसे सबवे, बसों, पार्कों, हॉस्पिटल्स, स्टेडियमों और डे केयर में हैंडगन ले जाने पर रोक लगाता है. प्राइवेट प्रॉपर्टी में पर बंदूकें रखना तबतक अवैध नहीं होगा, जब तक कि संपत्ति का मालिक यह संकेत न दे कि वह उन्हें स्पष्ट रूप से इसको सीमित करने की अनुमति देता है.

खास बात है कि टाइम्स स्क्वायर को भी उन प्रतिबंधित साइटों की लिस्ट में जोड़ा गया है जहां बंदूक लेकर जाने की मनाही होगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

साथ ही कानून के अनुसार बंदूक के परमिट के लिए आवेदन करने वालों को 16 घंटे बंदूक हैंडल करने की ट्रेनिंग और फायरिंग रेंज में 2 घंटे की ट्रेनिंग के साथ-साथ इंटरव्यू और एक लिखित परीक्षा देनी होगी.

New York Right to Abortion

हालांकि दूसरी ओर राज्य के संविधान में गर्भपात के अधिकार को शामिल करना कठिन होगा. राज्य के संविधान में संशोधन एक साल की लंबी प्रक्रिया है, जो विधानमंडल द्वारा पारित होने के साथ शुरू होती है.

फिर एक आम चुनाव के बाद, विधानमंडल में इसे पास होना होता है जिसके बाद यह जनमत संग्रह के लिए राज्य के वोटरों के बीच जाता है.

मालूम हो कि इस लंबी प्रक्रिया में राज्य के लॉ-मेकर्स ने पहला कदम शुक्रवार, 1 जून को उठाया जब विधायिका ने समान अधिकार संशोधन पारित किया. यह गर्भपात के अधिकारों और गर्भनिरोधक तक पहुंच की गारंटी के साथ, सरकार को जाति, जातीयता, राष्ट्रीय मूल, विकलांगता या लिंग-किसी के आधार पर किसी के साथ भेदभाव करने से रोकता है.

न्यूयॉर्क के रिपब्लिकन, जिनका किसी भी हाउस में संख्या बहुत कम है, समान अधिकार के संशोधन बिल पर विभाजित हो रहे- उनमें से सात ने वोट पक्ष में और 13 ने खिलाफ में डाले. हालांकि वो गन कंट्रोल से जुड़े कानून के मुद्दे पर एक जुट थे और उन्होंने विरोध दर्ज कराया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT