Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पाकिस्तान को ट्रंप का झटका, मिलिट्री ट्रेनिंग में की कटौती

पाकिस्तान को ट्रंप का झटका, मिलिट्री ट्रेनिंग में की कटौती

पाकिस्तानी सेना के अफसरों की ट्रेनिंग में कटौती का फैसला लिया गया है

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
(फोटो: द क्विंट)
i
null
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन पाकिस्तान पर लगातार सख्ती बनाए रखने की कोशिश कर रहा है. पाकिस्तान में नई सरकार के गठन होने से पहले ही अमेरिका ने पाकिस्तानी की सेना को दी जाने वाली ट्रेनिंग और एजुकेशनल प्रोगाम में कटौती करने का फैसला किया है. एक अमेरिकी अधिकारी के मुताबिक, ट्रंप प्रशासन ने पिछले एक दशक से ज्यादा से चल रही पाकिस्तानी सेना के अफसरों की ट्रेनिंग में कटौती करना शुरू कर दिया है.

रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, अमेरिका के इंटरनेशल मिलेट्री एजुकेशन और ट्रेनिंग प्रोग्राम में 66 पाकिस्तानी अधिकारियों को अब ट्रेनिंग नहीं मिलेगी. अमेरिका ने पाकिस्तान को US नेवल वॉर कॉलेज, नेवल स्टाफ कॉलेज के साइबर सिक्योरिटी के कोर्स से भी बाहर कर दिया है.

इस साल अमेरिका के सुरक्षा सहायता में कटौती करने के बाद इस घटना को उसके असर के रूप में देखा जा रहा है. पाकिस्तानी और अमेरिकी अधिकारियों ने इस पर सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा है, पर निजी तौर पर इस फैसले की आलोचना की है.

अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि इस फैसले से विश्वास बहाल करने की कोशिशों को धक्‍का पहुंचेगा. वहीं पाकिस्तानी अधिकारियों ने आगाह किया है कि इसके बाद वे लीडरशिप ट्रेनिंग के लिए चीन या रूस का विकल्प तलाशेंगे.

पाकिस्तान और अमेरिका के बीच विवाद तब बढ़ा, जब अफगानिस्तान में तालिबानी आतंकियों और हक्कानी नेटवर्क ने अमेरिकी सेना को टारगेट किया. इन आतंकियों को पाकिस्तान की जमीन पर पनाह मिली थी. पिछले कुछ वक्त में पाकिस्तान और अमेरिका के संबंध उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं.

इसी हफ्ते रूस और पाकिस्तान ने एक एग्रीमेंट साइन किया है. इस करार के तहत रूस पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों को ट्रेनिंग देगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 10 Aug 2018,10:54 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT