Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019US Election 2020 : ‘गधे’ और ‘हाथी’ की जंग, कैसे तय हुए ये प्रतीक

US Election 2020 : ‘गधे’ और ‘हाथी’ की जंग, कैसे तय हुए ये प्रतीक

एक पॉलिटिकल कार्टूनिस्ट ने “गधे” और “हाथी” को दिलाई पहचान

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
एक पॉलिटिकल कार्टूनिस्ट ने “गधे” और “हाथी” को दिलाई पहचान
i
एक पॉलिटिकल कार्टूनिस्ट ने “गधे” और “हाथी” को दिलाई पहचान
(प्रतीकात्मक फोटो: iStock) 

advertisement

अमेरिका में प्रेसीडेंट चुनाव का वोटिंग काउंट जारी है. यहां “गधे” और “हाथी” के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है. गधा डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) का चुनाव चिन्ह है तो हाथी रिपब्लिकन (Republican) पार्टी का. इन चुनाव चिन्हों के पीछे एक रोचक किस्सा है. आइए जाने अमेरिका में कैसे तय हुये ये चुनाव चिन्ह...

अमेरिका के पहले पॉलिटिकल कार्टूनिस्ट ने “गधे” और “हाथी” को दिलाई पहचान

अमेरिका चुनाव में विजुअल कल्चर भी देखने को मिलता है. अमेरिका में बहुत पहले ही चुटीले व्यंग्य वाले इलस्ट्रेशन देखने को मिलते थे. 1800 के दौर में हारपर्स वीकली में थॉमस नैस्ट Thomas Nast नाम के एक आर्टिस्ट काम करते थे, थॉमस को अमेरिका पहला ग्रेस्टेस्ट पॉलिटिकल कार्टूनिस्ट कहा जाता है. एक शानदार कार्टूनिस्ट होने के साथ थॉमस चुटीले व्यंग्यकार भी थे. उनके व्यंग्य कार्टून में भी बखूबी दिखते थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'गधे' की कहानी

  • 1870 में हार्पर वीकली में जब थॉमस ने गधे को उन लोगों के प्रतीक के रूप में दर्शाया, जो अमेरिकन सिविल वार के खिलाफ थे. तब लोगों को यह कार्टून काफी पसंद आया और 1880 दौर तक गधा डेमोक्रेटिक पार्टी से पूरी तरह जुड़ते हुये वहां कॉमनमैन का सिम्बल बन गया. यहीं से गधा डेमोक्रेटिक पार्टी के चिन्ह के तौर पर लोकप्रिय हुआ.
  • 1828 के प्रेसीडेंट इलेक्शन में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से एंड्रू जैक्सन मैदान में थे और लोग उनके लुभावने चुनावी वादों को गधेपन के विशेषण से विभूषित करते थे, लेकिन जैक्सन ने गधेपन को गंभीरता से लिया और गधे की फोटो को अपने चुनावी पोस्टरों पर छपवा दिया था.
  • आज के दौर में ये चुनाव चिन्ह दोनों पार्टियों के लिये थोड़ा अजीब लगते है. चुनाव प्रचार के दौरान इनके मुखौटे और मस्कट पहनने से समर्थक थोड़ा हिचकिचाते हैं.
  • 1862 से 1886 तक थॉमस नैस्ट ने हापर्स वीकली में काम किया था.

और ऐसे आया हाथी...

1874 में थॉमस ने अपने कार्टून में पहली बार रिपब्लिक वोट को दर्शाने के लिये हाथी की तस्वीर प्रयोग की थी. इसी कार्टून में एक गधे को शेर की खाल पहने हुये दिखाया गया था. इस कार्टून का कैप्शन “Third Term Panic” था. इस कार्टून के बाद थॉमस ने कई ऐसे कार्टून बनाए जिसमें हाथी को रिपब्लिकन का प्रतीक दर्शाया गया था. 1880 का दौर आते-आते थॉमस के अलावा और भी कार्टूनिस्ट्स हाथी को रिपब्लिकन के तौर पर प्रस्तुत करने लगे थे. इस प्रकार हाथी और गधे अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से हमेशा के लिये जुड़ गए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT