advertisement
डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीत गए हैं. न्यूज एजेंसी AP और कई न्यूज चैनलों ने बाइडेन को चुनाव का विजेता घोषित कर दिया है. पेंसिल्वेनिया जीतने के बाद बाइडेन को निर्वाचित राष्ट्रपति घोषित कर दिया गया. जीत पर बाइडेन का बयान आ गया है. बाइडेन ने कहा कि 'ये अमेरिका के लिए एक होने का समय है.'
निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिकी लोगों को उनके समर्थन के लिए शुक्रिया कहा है.
बाइडेन ने अपने बयान में कहा कि अभूतपूर्व बाधाओं के बावजूद अमेरिकी लोगों ने रिकॉर्ड नंबर में वोटिंग की. बाइडेन ने कहा, "एक बार फिर से ये साबित हो गया कि लोकतंत्र अमेरिका के दिल में धड़कता है."
बाइडेन ने कहा कि ये एक होने का समय है.
अमेरिकी की नई निर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भी जो बाइडेन और अपनी जीत पर बयान जारी किया. हैरिस ने ट्वीट कर कहा कि ये 'देश के विवेक की जीत है.'
हैरिस ने लिखा, "ये चुनाव मेरे या जो बाइडेन से कहीं ज्यादा था. ये अमेरिकी की आत्मा और उसके लिए हमारी लड़ने की इच्छा के बारे में था. अभी बहुत काम बाकी है. शुरू हो जाते हैं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)