advertisement
डोनाल्ड ट्रंप ने समय से पहले ही अपनी जीत का ऐलान कर दिया है. हालांकि अभी विस्कॉन्सिन, मिशिगन, नॉर्थ कैरोलाइना, पेंसिल्वेनिया, जॉर्जिया और नेवादा जैसे कड़ी टक्कर वाले राज्यों में वोटों की गिनती का काम जारी है. ट्रंप ने यह भी कह दिया है 'डेमोक्रेटिक पार्टी वोटर फ्रॉड कर रही है और वो सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.' सुप्रीम कोर्ट जाने का कानूनी आधार क्या होगा, ये उन्होंने नहीं बताया.
डोनाल्ड ट्रंप ने अपना इरादा साफ कर दिया है कि इन कड़ी टक्कर वाले कुछ राज्यों में वो मतगणना को अब बदनाम कर देना चाहते हैं. इनमें से कुछ राज्यों में इतने वोट अभी भी बचे हुए हैं कि कोई भी जीत सकता है.
जो बाइडेन की कैंपेन मैनेजर जेन डिलन ने डोनाल्ड ट्रंप के काउंटिंग रुकवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाने के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. डिलन ने कहा कि ये बयान 'अपमानजनक, अभूतपूर्व और गलत है."
डोनाल्ड ट्रंप ने इसकी भूमिका मार्च महीने से ही बनाना शुरू कर दिया था, जब वो अपने ट्वीट और भाषणों के जरिए लगातार कह रहे थे कि पोस्टल बैलट से बड़ा फ्रॉड हो सकता है. मुद्दा सिर्फ इतना है कि कुछ राज्य पोस्टल बैलट को इन-पर्सन वोटिंग के बाद गिनते हैं. जाहिर है कि इसमें समय लगता है. चूंकि पेंसिल्वेनिया और नेवाडा जैसे राज्यों में गवर्नर डेमोक्रेटिक पार्टी के हैं, इसलिए ट्रंप के लिए आसान है कि वो इन दो राज्यों में गड़बड़ी का हल्ला मचाते रहें.
अब डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी मंशा TV पर आकर साफ बता दी है. अमेरिका को इसी मंजर का डर था. अमेरिका के एक थिंक टैंक ट्रांजिशन इंटिग्रिटी प्रोजेक्ट ने एक काल्पनिक वॉर गेम खेला था कि कहीं चुनाव फंस गया तो दोनों पक्ष क्या-क्या कर सकते हैं. संविधान और कानून की क्या हदें है, मामला कितना बिगड़ सकता है. चुनाव नतीजों का इंतजार किए बिना ट्रंप का अपनी जीत का प्रीमैच्योर ऐलान ये बता रहा है कि वो वॉर गेम काल्पनिक नहीं था. अब शायद ये गेम हकीकत में तब्दील होता हुआ दिखे.
राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे अब विस्कॉन्सिन, मिशिगन, नॉर्थ कैरोलाइना, पेंसिल्वेनिया और जॉर्जिया जैसे बैटलग्राउंड राज्य और नेवादा पर निर्भर हो गया है. इन सभी छह राज्यों में कांटे की टक्कर चल रही है. पेंसिल्वेनिया, मिशिगन और विस्कॉन्सिन इनमें से बहुत अहम हैं.
2016 के चुनाव में विस्कॉन्सिन, मिशिगन, एरिजोना, नॉर्थ कैरोलाइना, पेंसिल्वेनिया, जॉर्जिया और फ्लोरिडा में ट्रंप ने जीत हासिल की थी. इस बार ट्रंप फ्लोरिडा जीत चुके हैं और एरिजोना हार गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)