Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जो, जिल और कौन? अमेरिका की नई ‘फर्स्ट फैमिली’ को जानिए

जो, जिल और कौन? अमेरिका की नई ‘फर्स्ट फैमिली’ को जानिए

जो बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति होंगे

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
जो, जिल और कौन? अमेरिका की नई ‘फर्स्ट फैमिली’ को जानिए
i
जो, जिल और कौन? अमेरिका की नई ‘फर्स्ट फैमिली’ को जानिए
null

advertisement

डेमोक्रेट जो बाइडेन अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीत गए हैं. पेंसिल्वेनिया में जीत पक्की होने के बाद न्यूज एजेंसी AP और कई अमेरिकी न्यूज नेटवर्क्स ने बाइडेन को विजेता घोषित किया. जो बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति होंगे. हालांकि, बाइडेन डोनाल्ड ट्रंप की तरह किसी पब्लिक ऑफिस के लिए नए नहीं हैं. वो 36 साल सीनेटर रहे हैं और बराक ओबामा के राष्ट्रपति कार्यकाल में 8 साल उपराष्ट्रपति पद पर भी रहे थे. हालांकि, राष्ट्रपति बनने के बाद अब वो ही नहीं बल्कि उनका परिवार भी लाइमलाइट में आ जाएगा.

तो जानते हैं कि अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन के परिवार में कौन-कौन था और अब मौजूद है.

नीलिया हंटर बाइडेन

नीलिया जो बाइडेन की पहली पत्नी थीं. नीलिया पेशे से टीचर थीं और उनकी बाइडेन से 27 अगस्त 1966 में शादी हुई थी. नीलिया की 1972 में एक कार क्रैश में मौत हो गई थी.

कार में नीलिया के साथ उनकी एक साल की बेटी नाओमी और दोनों बेटे जोसेफ (बीयू) और हंटर मौजूद थे. नाओमी और नीलिया की मौत हो गई थी, जबकि बीयू और हंटर गंभीर रूप से घायल हुए थे.

(फोटो: Wikipedia)

जिल बाइडेन

69 साल की जिल, जो बाइडेन की दूसरी पत्नी हैं. दोनों की शादी 1977 में हुई थी. जिल बाइडेन भी टीचर रह चुकी हैं. जो बाइडेन का कहना है कि पहली पत्नी की मौत के बाद वो राजनीति छोड़ने का विचार कर रहे थे और जिंदगी में बहुत परेशान थे, लेकिन जिल ने उन्हें संभाला. डेमोक्रेटिक कन्वेंशन में बाइडेन ने कहा था, "जिल ने मुझे मेरी जिंदगी वापस दी है. उन्होंने मुझे एक परिवार वापस दिया है." जिल बाइडेन ने भी कन्वेंशन में स्पीच दी थी

जिल और जो बाइडेन के एश्ली नाम की एक बेटी है, जिसका जन्म 1981 में हुआ था.

जिल बाइडेन ने यूनिवर्सिटी ऑफ डेलावेयर से बैचलर और डॉक्टोरल डिग्री ली है. उन्होंने मास्टर्स की पढ़ाई वेस्ट चेस्टर यूनिवर्सिटी और विलानोवा यूनिवर्सिटी की है. जिल ने 13 साल हाई स्कूल्स में इंग्लिश पढ़ाई है.

जब जो बाइडेन उपराष्ट्रपति थे, तब भी जिल ने एक कम्युनिटी कॉलेज में पढ़ाना जारी रखा था. ऐसा कहा जाता है कि उनके सीक्रेट सर्विस एजेंट्स छात्रों की तरह कपड़े पहनते थे, जिससे उनका पता न लगे.  

ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि जिल, जो बाइडेन के व्हाइट हाउस पहुंचने के बाद भी टीचिंग जारी रखेंगी.

(फोटो: Wikipedia)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बीयू बाइडेन

जो बाइडेन के बड़े बेटे बीयू का जन्म 1969 में हुआ था. बीयू ने अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट में 1995 से 2002 के बीच फेडरल प्रॉसिक्यूटर के तौर पर काम किया था. जब उनकी मां नीलिया की मौत हुई, तब वो महज तीन साल के थे.

बीयू बाइडेन ने एक साल इराक युद्ध में भी सेवा दी थी. इसके लिए उन्हें ब्रॉन्ज स्टार दिया गया था. 2002 में बीयू ने हैली ऑलिवर से शादी की थी और उनके दो बच्चे हैं- नैटली और रॉबर्ट.

बीयू डेलावेयर के अटॉर्नी जनरल भी रह चुके थे. इसी कार्यकाल के दौरान 2008 में उन्होंने अपने पिता जो बाइडेन को डेमोक्रेटिक कन्वेंशन में इंट्रोड्यूस किया था. इस कन्वेंशन में जो बाइडेन ने उपराष्ट्रपति पद की उम्मदवारी स्वीकारी थी.  

बीयू ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थे और इसी की वजह से 30 मई 2015 को उनका निधन हो गया था.

(फोटो: Wikipedia)

हंटर बाइडेन

हंटर जो बाइडेन के छोटे बेटे हैं और उनका जन्म 1970 में हुआ था. हंटर एक वकील और निवेश कंसलटेंट हैं. बाइडेन बिल क्लिंटन प्रशासन में डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स में एक डायरेक्टर रह चुके है और उन्होंने ई-कॉमर्स पॉलिसी पर काम किया था.

हंटर बाइडेन इंटरनेशनल कंसल्टिंग फर्म Rosemont Seneca Partners में फाउंडिंग पार्टनर हैं.

उन्हें नेवी से कोकीन के इस्तेमाल के लिए डिस्चार्ज कर दिया गया था. हंटर कई सालों तक अल्कोहल और ड्रग एडिक्शन से जूझते रहे हैं.

हंटर ने 1993 में कैथलीन बुहल से शादी की थी और उनके तीन बच्चे हैं- नाओमी, फिनेगन और मेसी. 2017 में दोनों का तलाक हो गया था. इस बीच हंटर बाइडेन ने 2016 में अपने भाई बीयू की पत्नी हैली ऑलिवर को भी कुछ समय के लिए डेट किया था.  

2019 में हंटर ने साउथ अफ्रीकन फिल्ममेकर मेलिसा कोहेन से शादी कर ली थी.

(फोटो: Wikipedia)

एश्ली बाइडेन

39 साल की एश्ली जिल और जो बाइडेन की बेटी हैं. वो एक सोशल वर्कर, एक्टिविस्ट और फैशन डिजाइनर हैं. एश्ली पिज्जा वेट्रेस के तौर पर भी काम कर चुकी हैं.

2014 से 2019 के बीच एश्ली बाइडेन डेलवेयर सेंटर फॉर जस्टिस की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रही थीं. ये एक नॉन-प्रॉफिट संगठन है, जो क्रिमिनल जस्टिस रिफॉर्म के लिए काम करता है.

1981 में जन्मीं एश्ली ने Livelihood नाम का एक फैशन ब्रांड भी लॉन्च किया है. उन्होंने प्लास्टिक सर्जन हॉवर्ड क्रेन से शादी की है.

जो बाइडेन के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी स्वीकारने से पहले एश्ली ने 2020 डेमोक्रेटिक कन्वेंशन को संबोधित किया था.

(फोटो: Wikipedia)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT